Skip to content

पवित्र कुरान सूरा आले इमरान आयत ५४

Qur'an Surah Ali 'Imran Verse 54

आले इमरान [३]: ५४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَمَكَرُوْا وَمَكَرَ اللّٰهُ ۗوَاللّٰهُ خَيْرُ الْمَاكِرِيْنَ ࣖ (آل عمران : ٣)

wamakarū
وَمَكَرُوا۟
And they schemed
और उन्होंने चाल चली
wamakara
وَمَكَرَ
and planned
और ख़ुफ़िया तदबीर की
l-lahu
ٱللَّهُۖ
Allah
अल्लाह ने
wal-lahu
وَٱللَّهُ
And Allah
और अल्लाह
khayru
خَيْرُ
(is the) best
बेहतरीन है
l-mākirīna
ٱلْمَٰكِرِينَ
(of) the planners
ख़ुफ़िया तदबीर करने वालों में

Transliteration:

Wa makaroo wa makaral laahu wallaahu khairul maakireen (QS. ʾĀl ʿImrān:54)

English Sahih International:

And they [i.e., the disbelievers] planned, but Allah planned. And Allah is the best of planners. (QS. Ali 'Imran, Ayah ५४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और वे चाल चले तो अल्लाह ने भी उसका तोड़ किया और अल्लाह उत्तम तोड़ करनेवाला है (आले इमरान, आयत ५४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और ख़ुदा की बारगाह में अर्ज़ की कि ऐ हमारे पालने वाले जो कुछ तूने नाज़िल किया हम उसपर ईमान लाए और हमने तेरे रसूल (ईसा) की पैरवी इख्तेयार की पस तू हमें (अपने रसूल के) गवाहों के दफ्तर में लिख ले

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा उन्होंने षड्यंत्र[1] रचा और हमने भी षड्यंत्र रचा तथा अल्लाह षड्यंत्र रचने वालों में सबसे अच्छा है।