Skip to content

पवित्र कुरान सूरा आले इमरान आयत ४४

Qur'an Surah Ali 'Imran Verse 44

आले इमरान [३]: ४४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

ذٰلِكَ مِنْ اَنْۢبَاۤءِ الْغَيْبِ نُوْحِيْهِ اِلَيْكَ ۗوَمَا كُنْتَ لَدَيْهِمْ اِذْ يُلْقُوْنَ اَقْلَامَهُمْ اَيُّهُمْ يَكْفُلُ مَرْيَمَۖ وَمَا كُنْتَ لَدَيْهِمْ اِذْ يَخْتَصِمُوْنَ (آل عمران : ٣)

dhālika
ذَٰلِكَ
That
ये
min
مِنْ
(is) from
कुछ ख़बरें हैं
anbāi
أَنۢبَآءِ
(the) news
कुछ ख़बरें हैं
l-ghaybi
ٱلْغَيْبِ
(of) the unseen -
ग़ैब की
nūḥīhi
نُوحِيهِ
We reveal it
हम वही करते हैं उसे
ilayka
إِلَيْكَۚ
to you
तरफ़ आपके
wamā
وَمَا
And not
और ना
kunta
كُنتَ
you were
थे आप
ladayhim
لَدَيْهِمْ
with them
पास उनके
idh
إِذْ
when
जब
yul'qūna
يُلْقُونَ
they cast
वो डाल रहे थे
aqlāmahum
أَقْلَٰمَهُمْ
their pens
क़लमें अपनी
ayyuhum
أَيُّهُمْ
(as to) which of them
कौन उनमें से
yakfulu
يَكْفُلُ
takes charge (of)
किफ़ालत करेगा
maryama
مَرْيَمَ
Maryam;
मरियम की
wamā
وَمَا
and not
और ना
kunta
كُنتَ
you were
थे आप
ladayhim
لَدَيْهِمْ
with them
पास उनके
idh
إِذْ
when
जब
yakhtaṣimūna
يَخْتَصِمُونَ
they (were) disputing
वो झगड़ रहे थे

Transliteration:

Zaalika min ambaaa'il ghaibi nooheehi ilaik; wa maa kunta ladaihim iz yulqoona aqlaamahum ayyuhum yakfulu Maryama wa maa kunta ladaihim iz yakhtasimoon (QS. ʾĀl ʿImrān:44)

English Sahih International:

That is from the news of the unseen which We reveal to you, [O Muhammad]. And you were not with them when they cast their pens as to which of them should be responsible for Mary. Nor were you with them when they disputed. (QS. Ali 'Imran, Ayah ४४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

यह परोक्ष की सूचनाओं में से है, जिसकी वह्य हम तुम्हारी ओर कर रहे है। तुम तो उस समय उनके पास नहीं थे, जब वे अपनी क़लमों को फेंक रहे थ कि उनमें कौन मरयम का संरक्षक बने और न उनके समय थे, जब वे आपस में झगड़ रहे थे (आले इमरान, आयत ४४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ऐ रसूल) ये ख़बर गैब की ख़बरों में से है जो हम तुम्हारे पास 'वही' के ज़रिए से भेजते हैं (ऐ रसूल) तुम तो उन सरपरस्ताने मरियम के पास मौजूद न थे जब वह लोग अपना अपना क़लम दरिया में बतौर क़ुरआ के डाल रहे थे (देखें) कौन मरियम का कफ़ील बनता है और न तुम उस वक्त उनके पास मौजूद थे जब वह लोग आपस में झगड़ रहे थे

Azizul-Haqq Al-Umary

ये ग़ैब (परोक्ष) की सूचनायें हैं, जिन्हें हम आपकी ओर प्रकाशना कर रहे हैं और आप उनके पास उपस्थित नहीं थे, जब वे अपनी लेखनियाँ[1] फेंक रहे थे कि कौन मर्यम का अभिरक्षण करेगा और न उनके पास उपस्थित थे, जब वे झगड़ रहे थे।