Skip to content

पवित्र कुरान सूरा आले इमरान आयत ४१

Qur'an Surah Ali 'Imran Verse 41

आले इमरान [३]: ४१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالَ رَبِّ اجْعَلْ لِّيْٓ اٰيَةً ۗ قَالَ اٰيَتُكَ اَلَّا تُكَلِّمَ النَّاسَ ثَلٰثَةَ اَيَّامٍ اِلَّا رَمْزًا ۗ وَاذْكُرْ رَّبَّكَ كَثِيْرًا وَّسَبِّحْ بِالْعَشِيِّ وَالْاِبْكَارِ ࣖ (آل عمران : ٣)

qāla
قَالَ
He said
उसने कहा
rabbi
رَبِّ
"My Lord
ऐ मेरे रब
ij'ʿal
ٱجْعَل
make
बना
لِّىٓ
for me
मेरे लिए
āyatan
ءَايَةًۖ
a sign"
कोई निशानी
qāla
قَالَ
He said
कहा
āyatuka
ءَايَتُكَ
your sign
निशानी तेरी
allā
أَلَّا
(is) that not
ये है कि नहीं
tukallima
تُكَلِّمَ
you will speak
तुम कलाम करोगे
l-nāsa
ٱلنَّاسَ
(to) the people
लोगों से
thalāthata
ثَلَٰثَةَ
(for) three
तीन
ayyāmin
أَيَّامٍ
days
दिन
illā
إِلَّا
except
मगर
ramzan
رَمْزًاۗ
(with) gestures
इशारे से
wa-udh'kur
وَٱذْكُر
And remember
और तुम याद करो
rabbaka
رَّبَّكَ
your Lord
अपने रब को
kathīran
كَثِيرًا
much
बहुत ज़्यादा
wasabbiḥ
وَسَبِّحْ
and glorify (Him)
और तस्बीह करो
bil-ʿashiyi
بِٱلْعَشِىِّ
in the evening
शाम के वक़्त
wal-ib'kāri
وَٱلْإِبْكَٰرِ
and (in) the morning"
और सुबह के वक़्त

Transliteration:

Qaala Rabbij 'al leee Aayatan qaala Aaayatuka allaa tukalliman naasa salaasata ayyaamin illa ramzaa; wzkur Rabbaka kaseeranw wa sabbih bil'ashiyyi wal ibkaar (QS. ʾĀl ʿImrān:41)

English Sahih International:

He said, "My Lord, make for me a sign." He said, "Your sign is that you will not [be able to] speak to the people for three days except by gesture. And remember your Lord much and exalt [Him with praise] in the evening and the morning." (QS. Ali 'Imran, Ayah ४१)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उसने कहा, 'मेरे रब! मेरे लिए कोई आदेश निश्चित कर दे।' कहा, 'तुम्हारे लिए आदेश यह है कि तुम लोगों से तीन दिन तक संकेत के सिवा कोई बातचीत न करो। अपने रब को बहुत अधिक याद करो और सायंकाल और प्रातः समय उसकी तसबीह (महिमागान) करते रहो।' (आले इमरान, आयत ४१)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ज़करिया ने अर्ज़ की परवरदिगार मेरे इत्मेनान के लिए कोई निशानी मुक़र्रर फ़रमा इरशाद हुआ तुम्हारी निशानी ये है तुम तीन दिन तक लोगों से बात न कर सकोगे मगर इशारे से और (उसके शुक्रिये में) अपने परवरदिगार की अक्सर याद करो और रात को और सुबह तड़के (हमारी) तसबीह किया करो

Azizul-Haqq Al-Umary

उसने कहाः मेरे पालनहार! मेरे लिए कोई लक्षण बना दे। उसने कहाः तेरा लक्षण ये होगा कि तीन दिन तक लोगों से बात नहीं कर सकेगा, परन्तु संकेत से तथा अपने पालनहार का बहुत स्मरण करता रह और संध्या-प्राता उसी की पवित्रता का वर्णन कर।