Skip to content

पवित्र कुरान सूरा आले इमरान आयत ४

Qur'an Surah Ali 'Imran Verse 4

आले इमरान [३]: ४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

مِنْ قَبْلُ هُدًى لِّلنَّاسِ وَاَنْزَلَ الْفُرْقَانَ ەۗ اِنَّ الَّذِيْنَ كَفَرُوْا بِاٰيٰتِ اللّٰهِ لَهُمْ عَذَابٌ شَدِيْدٌ ۗوَاللّٰهُ عَزِيْزٌ ذُو انْتِقَامٍۗ (آل عمران : ٣)

min
مِن
From
इससे पहले
qablu
قَبْلُ
before (this)
इससे पहले
hudan
هُدًى
(as) guidance
हिदायत
lilnnāsi
لِّلنَّاسِ
for the mankind
लोगों के लिए
wa-anzala
وَأَنزَلَ
And (He) revealed
और उसने नाज़िल किया
l-fur'qāna
ٱلْفُرْقَانَۗ
the Criterion
फ़ुरक़ान
inna
إِنَّ
Verily
बेशक
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those who
वो जिन्होंने
kafarū
كَفَرُوا۟
disbelieve[d]
जिन्होंने कुफ़्र किया
biāyāti
بِـَٔايَٰتِ
in (the) Verses
साथ आयात के
l-lahi
ٱللَّهِ
(of) Allah
अल्लाह की
lahum
لَهُمْ
for them
उनके लिए
ʿadhābun
عَذَابٌ
(is) a punishment
अज़ाब है
shadīdun
شَدِيدٌۗ
severe
सख़्त
wal-lahu
وَٱللَّهُ
And Allah
और अल्लाह
ʿazīzun
عَزِيزٌ
(is) All-Mighty
बहुत ज़बरदस्त है
dhū
ذُو
All-Able
इन्तिक़ाम लेने वाला है
intiqāmin
ٱنتِقَامٍ
(of) retribution
इन्तिक़ाम लेने वाला है

Transliteration:

Min qablu hudal linnaasi wa anzalal Furqaan; innallazeena kafaroo bi Aayaatil laahi lahum 'azaabun shadeed; wallaahu 'azeezun zun tiqaam (QS. ʾĀl ʿImrān:4)

English Sahih International:

Before, as guidance for the people. And He revealed the Criterion [i.e., the Quran]. Indeed, those who disbelieve in the verses of Allah will have a severe punishment, and Allah is Exalted in Might, the Owner of Retribution. (QS. Ali 'Imran, Ayah ४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

इससे पहले लोगों के मार्गदर्शन के लिए और उसने कसौटी भी उतारी। निस्संदेह जिन लोगों ने अल्लाह की आयतों का इनकार किया उनके लिए कठोर यातना हैं और अल्लाह प्रभुत्वशाली भी हैं और (बुराई का) बदला लेनेवाला भी (आले इमरान, आयत ४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और हक़ व बातिल में तमीज़ देने वाली किताब (कुरान) नाज़िल की बेशक जिन लोगों ने ख़ुदा की आयतों को न माना उनके लिए सख्त अज़ाब है और ख़ुदा हर चीज़ पर ग़ालिब बदला लेने वाला है

Azizul-Haqq Al-Umary

इससे पूर्व, लोगों के मार्गदर्शन के लिए और फ़ुर्क़ान उतारा है[1] तथा जिन्होंने अल्लाह की आयतों को अस्वीकार किया, उन्हीं के लिए कड़ी यातना है और अल्लाह प्रभुत्वशाली, बदला लेने वाला है।