Skip to content

पवित्र कुरान सूरा आले इमरान आयत ३७

Qur'an Surah Ali 'Imran Verse 37

आले इमरान [३]: ३७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَتَقَبَّلَهَا رَبُّهَا بِقَبُوْلٍ حَسَنٍ وَّاَنْۢبَتَهَا نَبَاتًا حَسَنًاۖ وَّكَفَّلَهَا زَكَرِيَّا ۗ كُلَّمَا دَخَلَ عَلَيْهَا زَكَرِيَّا الْمِحْرَابَۙ وَجَدَ عِنْدَهَا رِزْقًا ۚ قَالَ يٰمَرْيَمُ اَنّٰى لَكِ هٰذَا ۗ قَالَتْ هُوَ مِنْ عِنْدِ اللّٰهِ ۗ اِنَّ اللّٰهَ يَرْزُقُ مَنْ يَّشَاۤءُ بِغَيْرِ حِسَابٍ (آل عمران : ٣)

fataqabbalahā
فَتَقَبَّلَهَا
So accepted her
तो क़ुबूल कर लिया उसे
rabbuhā
رَبُّهَا
her Lord
उसके रब ने
biqabūlin
بِقَبُولٍ
with acceptance
क़ुबूल करना
ḥasanin
حَسَنٍ
good
अच्छा
wa-anbatahā
وَأَنۢبَتَهَا
and made her grow
और परवरिश की उसकी
nabātan
نَبَاتًا
a growing
परवरिश
ḥasanan
حَسَنًا
good
अच्छी
wakaffalahā
وَكَفَّلَهَا
and put her in (the) care
और कफ़ील बनाया उसका
zakariyyā
زَكَرِيَّاۖ
(of) Zakariya
ज़करिया को
kullamā
كُلَّمَا
Whenever
जब कभी
dakhala
دَخَلَ
entered
दाख़िल होता
ʿalayhā
عَلَيْهَا
upon her
उस पर
zakariyyā
زَكَرِيَّا
Zakariya
ज़करिया
l-miḥ'rāba
ٱلْمِحْرَابَ
[the] prayer chamber
मेहराब में
wajada
وَجَدَ
he found
वो पाता
ʿindahā
عِندَهَا
with her
पास उसके
riz'qan
رِزْقًاۖ
provision
कोई रिज़्क़
qāla
قَالَ
He said
वो कहता
yāmaryamu
يَٰمَرْيَمُ
"O Maryam!
ऐ मरियम
annā
أَنَّىٰ
From where
कहाँ से है
laki
لَكِ
for you
तेरे लिए
hādhā
هَٰذَاۖ
(is) this?"
ये
qālat
قَالَتْ
She said
वो कहती
huwa
هُوَ
"This
वो
min
مِنْ
(is)
अल्लाह के पास से है
ʿindi
عِندِ
from
अल्लाह के पास से है
l-lahi
ٱللَّهِۖ
Allah
अल्लाह के पास से है
inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
l-laha
ٱللَّهَ
Allah
अल्लाह
yarzuqu
يَرْزُقُ
gives provision
रिज़्क़ देता है
man
مَن
(to) whom
जिसे
yashāu
يَشَآءُ
He wills
वो चाहता है
bighayri
بِغَيْرِ
without
बग़ैर
ḥisābin
حِسَابٍ
measure"
हिसाब के

Transliteration:

Fataqabbalahaa Rabbuhaa biqaboolin hasaninw wa ambatahaa nabaatan hasananw wa kaffalahaa Zakariyyaa kullamaa dakhala 'alaihaa Zakariyyal Mihraaba wajada 'indahaa rizqan qaala yaa Maryamu annaa laki haazaa qaalat huwa min 'indil laahi innal laaha yarzuqu mai yashaaa'u bighairi hisaab (QS. ʾĀl ʿImrān:37)

English Sahih International:

So her Lord accepted her with good acceptance and caused her to grow in a good manner and put her in the care of Zechariah. Every time Zechariah entered upon her in the prayer chamber, he found with her provision. He said, "O Mary, from where is this [coming] to you?" She said, "It is from Allah. Indeed, Allah provides for whom He wills without account." (QS. Ali 'Imran, Ayah ३७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

अतः उसके रब ने उसका अच्छी स्वीकृति के साथ स्वागत किया और उत्तम रूप में उसे परवान चढ़ाया; और ज़करिया को उसका संरक्षक बनाया। जब कभी ज़करिया उसके पास मेहराब (इबादतगाह) में जाता, तो उसके पास कुछ रोज़ी पाता। उसने कहा, 'ऐ मरयम! ये चीज़े तुझे कहाँ से मिलती है?' उसने कहा, 'यह अल्लाह के पास से है।' निस्संदेह अल्लाह जिसे चाहता है, बेहिसाब देता है (आले इमरान, आयत ३७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

तो उसके परवरदिगार ने (उनकी नज़्र) मरियम को ख़ुशी से कुबूल फ़रमाया और उसकी नशो व नुमा (परवरिश) अच्छी तरह की और ज़करिया को उनका कफ़ील बनाया जब किसी वक्त ज़क़रिया उनके पास (उनके) इबादत के हुजरे में जाते तो मरियम के पास कुछ न कुछ खाने को मौजूद पाते तो पूंछते कि ऐ मरियम ये (खाना) तुम्हारे पास कहॉ से आया है तो मरियम ये कह देती थी कि यह खुदा के यहॉ से (आया) है बेशक ख़ुदा जिसको चाहता है बेहिसाब रोज़ी देता है

Azizul-Haqq Al-Umary

तो तेरे पालनहार ने उसे भली-भाँति स्वीकार कर लिया तथा उसका अच्छा प्रतिपालन किया और ज़करिय्या को उसका संरक्षक बनाया। ज़करिय्या जबभी उसके मेह़राब (उपासना कोष्ट) में जाता, तो उसके पास कुछ खाद्य पदार्थ पाता, वह कहता कि हे मर्यम! ये कहाँ से (आया) है? वह कहतीः ये अल्लाह के पास से (आया) है। वास्तव में, अल्लाह जिसे चाहता है, अगणित जीविका प्रदा करता है।