Skip to content

पवित्र कुरान सूरा आले इमरान आयत २९

Qur'an Surah Ali 'Imran Verse 29

आले इमरान [३]: २९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قُلْ اِنْ تُخْفُوْا مَا فِيْ صُدُوْرِكُمْ اَوْ تُبْدُوْهُ يَعْلَمْهُ اللّٰهُ ۗوَيَعْلَمُ مَا فِى السَّمٰوٰتِ وَمَا فِى الْاَرْضِۗ وَاللّٰهُ عَلٰى كُلِّ شَيْءٍ قَدِيْرٌ (آل عمران : ٣)

qul
قُلْ
Say
कह दीजिए
in
إِن
"Whether
अगर
tukh'fū
تُخْفُوا۟
you conceal
तुम छुपाओ
مَا
what
जो
فِى
(is) in
तुम्हारे सीनों में है
ṣudūrikum
صُدُورِكُمْ
your breasts
तुम्हारे सीनों में है
aw
أَوْ
or
या
tub'dūhu
تُبْدُوهُ
you disclose it
तुम ज़ाहिर करो उसे
yaʿlamhu
يَعْلَمْهُ
knows it
जानता है उसे
l-lahu
ٱللَّهُۗ
Allah
अल्लाह
wayaʿlamu
وَيَعْلَمُ
And He knows
और वो जानता है
مَا
what
जो
فِى
(is) in
आसमानों में है
l-samāwāti
ٱلسَّمَٰوَٰتِ
the heavens
आसमानों में है
wamā
وَمَا
and what
और जो
فِى
(is) in
ज़मीन में है
l-arḍi
ٱلْأَرْضِۗ
the earth
ज़मीन में है
wal-lahu
وَٱللَّهُ
And Allah
और अल्लाह
ʿalā
عَلَىٰ
(is) on
ऊपर
kulli
كُلِّ
every
हर
shayin
شَىْءٍ
thing
चीज़ के
qadīrun
قَدِيرٌ
All-Powerful"
बहुत क़ुदरत रखने वाला है

Transliteration:

Qul in tukhfoo maa fee sudoorikum aw tubdoohu ya'lamhul laah; wa ya'lamu maa fis samaawaati wa maa fil ard; wallaahu 'alaa kulli shai'in Qadeer (QS. ʾĀl ʿImrān:29)

English Sahih International:

Say, "Whether you conceal what is in your breasts or reveal it, Allah knows it. And He knows that which is in the heavens and that which is on the earth. And Allah is over all things competent. (QS. Ali 'Imran, Ayah २९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कह दो, 'यदि तुम अपने दिलों की बात छिपाओ या उसे प्रकट करो, प्रत्येक दशा में अल्लाह उसे जान लेगा। और वह उसे भी जानता है, जो कुछ आकाशों में है और जो कुछ धरती में है। और अल्लाह को हर चीज़ की सामर्थ्य प्राप्त है।' (आले इमरान, आयत २९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ऐ रसूल तुम उन (लोगों से) कह दो किजो कुछ तुम्हारे दिलों में है तो ख्वाह उसे छिपाओ या ज़ाहिर करो (बहरहाल) ख़ुदा तो उसे जानता है और जो कुछ आसमानों में है और जो कुछ ज़मीन में वह (सब कुछ) जानता है और ख़ुदा हर चीज़ पर क़ादिर है

Azizul-Haqq Al-Umary

(हे नबी!) कह दो कि जो तुम्हारे मन में है, उसे मन ही में रखो या व्यक्त करो, अल्लाह उसे जानता है तथा जो कुछ आकाशों तथा धरती में है, वह सबको जानता है और अल्लाह जो चाहे, कर सकता है।