Skip to content

पवित्र कुरान सूरा आले इमरान आयत १७८

Qur'an Surah Ali 'Imran Verse 178

आले इमरान [३]: १७८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَلَا يَحْسَبَنَّ الَّذِيْنَ كَفَرُوْٓا اَنَّمَا نُمْلِيْ لَهُمْ خَيْرٌ لِّاَنْفُسِهِمْ ۗ اِنَّمَا نُمْلِيْ لَهُمْ لِيَزْدَادُوْٓا اِثْمًا ۚ وَلَهُمْ عَذَابٌ مُّهِيْنٌ (آل عمران : ٣)

walā
وَلَا
And (let) not
और ना
yaḥsabanna
يَحْسَبَنَّ
think
हरगिज़ गुमान करें
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those who
वो जिन्होंने
kafarū
كَفَرُوٓا۟
disbelieved
कुफ़्र किया
annamā
أَنَّمَا
that
बेशक जो
num'lī
نُمْلِى
We give respite
हम ढील दे रहे हैं
lahum
لَهُمْ
to them
उन्हें
khayrun
خَيْرٌ
(is) good
बेहतर है
li-anfusihim
لِّأَنفُسِهِمْۚ
for themselves
उनके नफ़्सों के लिए
innamā
إِنَّمَا
Only
बेशक
num'lī
نُمْلِى
We give respite
हम ढील दे रहे हैं
lahum
لَهُمْ
to them
उन्हें
liyazdādū
لِيَزْدَادُوٓا۟
so that they may increase
ताकि वो बढ़ जाऐं
ith'man
إِثْمًاۚ
(in) sins
गुनाह में
walahum
وَلَهُمْ
and for them
और उनके लिए
ʿadhābun
عَذَابٌ
(is) a punishment
अज़ाब है
muhīnun
مُّهِينٌ
humiliating
रुस्वा करने वाला

Transliteration:

Wa laa yahsabannal lazeena kafarooo annamaa numlee lahum khairulli anfusihim; innamaa numlee lahum liyazdaadooo ismaa wa lahum 'azaabum muheen (QS. ʾĀl ʿImrān:178)

English Sahih International:

And let not those who disbelieve ever think that [because] We extend their time [of enjoyment] it is better for them. We only extend it for them so that they may increase in sin, and for them is a humiliating punishment. (QS. Ali 'Imran, Ayah १७८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और यह ढ़ील जो हम उन्हें दिए जाते है, इसे अधर्मी लोग अपने लिए अच्छा न समझे। यह ढील तो हम उन्हें सिर्फ़ इसलिए दे रहे है कि वे गुनाहों में और अधिक बढ़ जाएँ, और उनके लिए तो अत्यन्त अपमानजनक यातना है (आले इमरान, आयत १७८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और जिन लोगों ने कुफ़्र इख्तियार किया वह हरगिज़ ये न ख्याल करें कि हमने जो उनको मोहलत व बेफिक्री दे रखी है वह उनके हक़ में बेहतर है (हालॉकि) हमने मोहल्लत व बेफिक्री सिर्फ इस वजह से दी है ताकि वह और ख़ूब गुनाह कर लें और (आख़िर तो) उनके लिए रूसवा करने वाला अज़ाब है

Azizul-Haqq Al-Umary

जो काफ़िर हो गये, वे कदापि ये न समझें कि हमारा उन्हें अवसर[1] देना, उनके लिए अच्छा है, वास्तव में, हम उन्हें इसलिए अवसर दे रहे हैं कि उनके पाप[2] अधिक हो जायेँ तथा उन्हीं के लिए अपमानकारी यातना है।