Skip to content

पवित्र कुरान सूरा आले इमरान आयत १७७

Qur'an Surah Ali 'Imran Verse 177

आले इमरान [३]: १७७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِنَّ الَّذِيْنَ اشْتَرَوُا الْكُفْرَ بِالْاِيْمَانِ لَنْ يَّضُرُّوا اللّٰهَ شَيْـًٔاۚ وَلَهُمْ عَذَابٌ اَلِيْمٌ (آل عمران : ٣)

inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those who
वो जिन्होंने
ish'tarawū
ٱشْتَرَوُا۟
(have) purchased
ख़रीद लिया
l-kuf'ra
ٱلْكُفْرَ
[the] disbelief
कुफ़्र को
bil-īmāni
بِٱلْإِيمَٰنِ
with the faith
बदले ईमान के
lan
لَن
never
हरगिज़ नहीं
yaḍurrū
يَضُرُّوا۟
will they harm
वो नुक़सान दे सकते
l-laha
ٱللَّهَ
Allah
अल्लाह को
shayan
شَيْـًٔا
(in) anything
कुछ भी
walahum
وَلَهُمْ
and for them
और उनके लिए
ʿadhābun
عَذَابٌ
(is) a punishment
अज़ाब है
alīmun
أَلِيمٌ
painful
दर्दनाक

Transliteration:

Innal lazeenash tarawul kufra bil eemaani lai yadurrul laaha shai anw wa lahum 'azdaabun aleem (QS. ʾĀl ʿImrān:177)

English Sahih International:

Indeed, those who purchase disbelief [in exchange] for faith – never will they harm Allah at all, and for them is a painful punishment. (QS. Ali 'Imran, Ayah १७७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जो लोग ईमान की क़ीमत पर इनकार और अधर्म के ग्राहक हुए, वे अल्लाह का कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते, उनके लिए तो दुखद यातना है (आले इमरान, आयत १७७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

बेशक जिन लोगों ने ईमान के एवज़ कुफ़्र ख़रीद किया वह हरगिज़ खुदा का कुछ भी नहीं बिगाड़ेंगे (बल्कि आप अपना) और उनके लिए दर्दनाक अज़ाब है

Azizul-Haqq Al-Umary

वस्तुतः जिन्होंने ईमान के बदले कुफ़्र खरीद लिया, वे अल्लाह को कोई हानि नहीं पहुँचा सकेंगे तथा उन्हीं के दुःखदायी यातना है।