Skip to content

पवित्र कुरान सूरा आले इमरान आयत १५१

Qur'an Surah Ali 'Imran Verse 151

आले इमरान [३]: १५१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

سَنُلْقِيْ فِيْ قُلُوْبِ الَّذِيْنَ كَفَرُوا الرُّعْبَ بِمَٓا اَشْرَكُوْا بِاللّٰهِ مَا لَمْ يُنَزِّلْ بِهٖ سُلْطٰنًا ۚ وَمَأْوٰىهُمُ النَّارُ ۗ وَبِئْسَ مَثْوَى الظّٰلِمِيْنَ (آل عمران : ٣)

sanul'qī
سَنُلْقِى
We will cast
अनक़रीब हम डाल देंगे
فِى
in
दिलों में
qulūbi
قُلُوبِ
(the) hearts
दिलों में
alladhīna
ٱلَّذِينَ
(of) those who
उनके जिन्होंने
kafarū
كَفَرُوا۟
disbelieve
कुफ़्र किया
l-ruʿ'ba
ٱلرُّعْبَ
[the] terror
रौब को
bimā
بِمَآ
because
बवजह उसके जो
ashrakū
أَشْرَكُوا۟
they associated partners
उन्होंने शरीक ठहराया
bil-lahi
بِٱللَّهِ
with Allah
साथ अल्लाह के
مَا
what
उसको जो
lam
لَمْ
not
नहीं
yunazzil
يُنَزِّلْ
He sent down
उसने नाज़िल की
bihi
بِهِۦ
about it
जिसकी
sul'ṭānan
سُلْطَٰنًاۖ
any authority
कोई दलील
wamawāhumu
وَمَأْوَىٰهُمُ
and their refuge
और ठिकाना उनका
l-nāru
ٱلنَّارُۚ
(will be) the Fire
आग है
wabi'sa
وَبِئْسَ
and wretched
और कितना बुरा है
mathwā
مَثْوَى
(is the) abode
ठिकाना
l-ẓālimīna
ٱلظَّٰلِمِينَ
[of] the wrongdoers
ज़ालिमों का

Transliteration:

Sanulqee fee quloobil lazeena kafarur ru'ba bimaaa ashrakoo billaahi maa lam yunazzil bihee sultaana-nw wa maawaahumun Naar; wa bi'sa maswaz zaalimeen (QS. ʾĀl ʿImrān:151)

English Sahih International:

We will cast terror into the hearts of those who disbelieve for what they have associated with Allah of which He had not sent down [any] authority. And their refuge will be the Fire, and wretched is the residence of the wrongdoers. (QS. Ali 'Imran, Ayah १५१)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

हम शीघ्र ही इनकार करनेवालों के दिलों में धाक बिठा देंगे, इसलिए कि उन्होंने ऐसी चीज़ो को अल्लाह का साक्षी ठहराया है जिनसे साथ उसने कोई सनद नहीं उतारी, और उनका ठिकाना आग (जहन्नम) है। और अत्याचारियों का क्या ही बुरा ठिकाना है (आले इमरान, आयत १५१)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(तुम घबराओ नहीं) हम अनक़रीब तुम्हारा रोब काफ़िरों के दिलों में जमा देंगे इसलिए कि उन लोगों ने ख़ुदा का शरीक बनाया (भी तो) इस चीज़ बुत को जिसे ख़ुदा ने किसी क़िस्म की हुकूमत नहीं दी और (आख़िरकार) उनका ठिकाना दौज़ख़ है और ज़ालिमों का (भी क्या) बुरा ठिकाना है

Azizul-Haqq Al-Umary

शीघ्र ही हम काफ़िरों के दिलों में तुम्हारा भय डाल देंगे, इस कारण कि उन्होंने अल्लाह का साझी उसे बना लिया है, जिसका कोई तर्क (प्रमाण) अल्लाह ने नहीं उतारा है और इनका आवास नरक है और वह क्या ही बुरा आवास है?