Skip to content

पवित्र कुरान सूरा आले इमरान आयत १४९

Qur'an Surah Ali 'Imran Verse 149

आले इमरान [३]: १४९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

يٰٓاَيُّهَا الَّذِيْنَ اٰمَنُوْٓا اِنْ تُطِيْعُوا الَّذِيْنَ كَفَرُوْا يَرُدُّوْكُمْ عَلٰٓى اَعْقَابِكُمْ فَتَنْقَلِبُوْا خٰسِرِيْنَ (آل عمران : ٣)

yāayyuhā
يَٰٓأَيُّهَا
O you
ऐ लोगो जो
alladhīna
ٱلَّذِينَ
who
ऐ लोगो जो
āmanū
ءَامَنُوٓا۟
believe!
ईमान लाए हो
in
إِن
If
अगर
tuṭīʿū
تُطِيعُوا۟
you obey
तुम इताअत करोगे
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those who
उनकी जिन्होंने
kafarū
كَفَرُوا۟
disbelieve
कुफ़्र किया
yaruddūkum
يَرُدُّوكُمْ
they will turn you back
वो फेर देंगे तुम्हें
ʿalā
عَلَىٰٓ
on
तुम्हारी एड़ियों पर
aʿqābikum
أَعْقَٰبِكُمْ
your heels
तुम्हारी एड़ियों पर
fatanqalibū
فَتَنقَلِبُوا۟
then you will turn back
वरना पलट जाओगे तुम
khāsirīna
خَٰسِرِينَ
(as) losers
ख़सारा पाने वाले (होकर)

Transliteration:

Yaaa 'aiyuhal lazeena aamanoo in tutee'ullazeena kafaroo yaruddookum 'alaaa a'qaabkum fatanqaliboo khaasireen (QS. ʾĀl ʿImrān:149)

English Sahih International:

O you who have believed, if you obey those who disbelieve, they will turn you back on your heels, and you will [then] become losers. (QS. Ali 'Imran, Ayah १४९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

ऐ ईमान लानेवालो! यदि तुम उन लोगों के कहने पर चलोगे जिन्होंने इनकार का मार्ग अपनाया है, तो वे तुम्हें उल्टे पाँव फेर ले जाएँगे। फिर तुम घाटे में पड़ जाओगे (आले इमरान, आयत १४९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ऐ ईमानदारों अगर तुम लोगों ने काफ़िरों की पैरवी कर ली तो (याद रखो) वह तुमको उलटे पॉव (कुफ़्र की तरफ़) फेर कर ले जाऐंगे फिर उलटे तुम ही घाटे में आ जाओगे

Azizul-Haqq Al-Umary

हे ईमान वालो! यदि तुम काफ़िरों की बात मानोगे, तो वे तुम्हें तुम्हारी एड़ियों के बल फेर देंगे और तुम फिर से क्षति में पड़ जाओगे।