Skip to content

पवित्र कुरान सूरा आले इमरान आयत १४२

Qur'an Surah Ali 'Imran Verse 142

आले इमरान [३]: १४२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اَمْ حَسِبْتُمْ اَنْ تَدْخُلُوا الْجَنَّةَ وَلَمَّا يَعْلَمِ اللّٰهُ الَّذِيْنَ جَاهَدُوْا مِنْكُمْ وَيَعْلَمَ الصّٰبِرِيْنَ (آل عمران : ٣)

am
أَمْ
Or
क्या
ḥasib'tum
حَسِبْتُمْ
do you think
गुमान किया तुमने
an
أَن
that
कि
tadkhulū
تَدْخُلُوا۟
you will enter
तुम दाख़िल हो जाओगे
l-janata
ٱلْجَنَّةَ
Paradise
जन्नत में
walammā
وَلَمَّا
while has not yet
हालाँकि अभी तक नहीं
yaʿlami
يَعْلَمِ
made evident
जाना
l-lahu
ٱللَّهُ
Allah
अल्लाह ने
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those who
उन्हें जिन्होंने
jāhadū
جَٰهَدُوا۟
strove hard
जिहाद किया
minkum
مِنكُمْ
among you
तुम में से
wayaʿlama
وَيَعْلَمَ
and made evident
और (ताकि) वो जान ले
l-ṣābirīna
ٱلصَّٰبِرِينَ
the steadfast
सब्र करने वालों को

Transliteration:

Am hasibtum an tadkhulul Jannnata wa lammaa ya'lamil laahul lazeena jaahadoo minkum wa ya'lamas saabireen (QS. ʾĀl ʿImrān:142)

English Sahih International:

Or do you think that you will enter Paradise while Allah has not yet made evident those of you who fight in His cause and made evident those who are steadfast? (QS. Ali 'Imran, Ayah १४२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

क्या तुमने यह समझ रखा है कि जन्नत में यूँ ही प्रवेश करोगे, जबकि अल्लाह ने अभी उन्हें परखा ही नहीं जो तुममें जिहाद (सत्य-मार्ग में जानतोड़ कोशिश) करनेवाले है। - और दृढ़तापूर्वक जमें रहनेवाले है (आले इमरान, आयत १४२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(मुसलमानों) क्या तुम ये समझते हो कि सब के सब बहिश्त में चले ही जाओगे और क्या ख़ुदा ने अभी तक तुममें से उन लोगों को भी नहीं पहचाना जिन्होंने जेहाद किया और न साबित क़दम रहने वालों को ही पहचाना

Azizul-Haqq Al-Umary

क्या तुमने समझ रखा है कि स्वर्ग में प्रवेश कर जाओगे? जबकि अल्लाह ने (परीक्षा करके) उन्हें नहीं जाना है, जिन्होंने तुममें से जिहाद किया है और न सहनशीलों को जाना है?