Skip to content

पवित्र कुरान सूरा आले इमरान आयत १४१

Qur'an Surah Ali 'Imran Verse 141

आले इमरान [३]: १४१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَلِيُمَحِّصَ اللّٰهُ الَّذِيْنَ اٰمَنُوْا وَيَمْحَقَ الْكٰفِرِيْنَ (آل عمران : ٣)

waliyumaḥḥiṣa
وَلِيُمَحِّصَ
And so that may purify
और ताकि ख़ालिस कर ले
l-lahu
ٱللَّهُ
Allah
अल्लाह
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those who
उन्हें जो
āmanū
ءَامَنُوا۟
believe
ईमान लाए
wayamḥaqa
وَيَمْحَقَ
and destroy
और मिटा दे
l-kāfirīna
ٱلْكَٰفِرِينَ
the disbelievers
काफ़िरों को

Transliteration:

Wa liyumahhisal laahul lazeena aamanoo wa yamhaqal kaafireen (QS. ʾĀl ʿImrān:141)

English Sahih International:

And that Allah may purify the believers [through trials] and destroy the disbelievers. (QS. Ali 'Imran, Ayah १४१)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और ताकि अल्लाह ईमानवालों को निखार दे और इनकार करनेवालों को मिटा दे (आले इमरान, आयत १४१)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और ये (भी मंजूर था) कि सच्चे ईमानदारों को (साबित क़दमी की वजह से) निरा खरा अलग कर ले और नाफ़रमानों (भागने वालों) का मटियामेट कर दे

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा ताकि अल्लाह उन्हें शुध्द कर दे, जो ईमान लाये हैं और काफ़िरों को नाश कर दे।