Skip to content

पवित्र कुरान सूरा आले इमरान आयत १२५

Qur'an Surah Ali 'Imran Verse 125

आले इमरान [३]: १२५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

بَلٰٓى ۙاِنْ تَصْبِرُوْا وَتَتَّقُوْا وَيَأْتُوْكُمْ مِّنْ فَوْرِهِمْ هٰذَا يُمْدِدْكُمْ رَبُّكُمْ بِخَمْسَةِ اٰلَافٍ مِّنَ الْمَلٰۤىِٕكَةِ مُسَوِّمِيْنَ (آل عمران : ٣)

balā
بَلَىٰٓۚ
Yes
क्यों नहीं/बल्कि
in
إِن
if
अगर
taṣbirū
تَصْبِرُوا۟
you are patient
तुम सब्र करोगे
watattaqū
وَتَتَّقُوا۟
and fear (Allah)
और तुम तक़वा करोगे
wayatūkum
وَيَأْتُوكُم
and they come upon you
और वो आऐं तुम्हारे पास
min
مِّن
[of]
अपने जोश से
fawrihim
فَوْرِهِمْ
suddenly
अपने जोश से
hādhā
هَٰذَا
[this]
इस तरह
yum'did'kum
يُمْدِدْكُمْ
will reinforce you
मदद करेगा तुम्हारी
rabbukum
رَبُّكُم
your Lord
रब तुम्हारा
bikhamsati
بِخَمْسَةِ
with five
साथ पाँच
ālāfin
ءَالَٰفٍ
thousand[s]
हज़ार
mina
مِّنَ
[of]
फ़रिश्तों के
l-malāikati
ٱلْمَلَٰٓئِكَةِ
[the] Angels
फ़रिश्तों के
musawwimīna
مُسَوِّمِينَ
[the ones] having marks
निशान लगाने वाले

Transliteration:

Balaaa; in tasbiroo wa tattaqoo wa yaatookum min fawrihim haazaa yumdidkum Rabbukum bikhamsati aalaafim minal malaaa'ikati musawwaimeen (QS. ʾĀl ʿImrān:125)

English Sahih International:

Yes, if you remain patient and conscious of Allah and they [i.e., the enemy] come upon you [attacking] in rage, your Lord will reinforce you with five thousand angels having marks [of distinction]." (QS. Ali 'Imran, Ayah १२५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

हाँ, क्यों नहीं। यदि तुम धैर्य से काम लो और डर रखो, फिर शत्रु सहसा तुमपर चढ़ आएँ, उसी क्षण तुम्हारा रब पाँच हज़ार विध्वंशकारी फ़रिश्तों से तुम्हारी सहायता करेगा (आले इमरान, आयत १२५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

बल्कि अगर तुम साबित क़दम रहो और (रसूल की मुख़ालेफ़त से) बचो और कुफ्फ़ार अपने (जोश में) तुमपर चढ़ भी आये तो तुम्हारा परवरदिगार ऐसे पॉच हज़ार फ़रिश्तों से तुम्हारी मदद करेगा जो निशाने जंग लगाए हुए डटे होंगे और ख़ुदा ने ये मदद सिर्फ तुम्हारी ख़ुशी के लिए की है

Azizul-Haqq Al-Umary

क्यों[1] नहीं? यदि तुम सहन करोगे, आज्ञाकारी रहोगे और वे (शत्रु) तुम्हारे पास अपनी उत्तेजना के साथ आ गये, तो तुम्हारा पालनहार तुम्हें (तीन नहीं,) पाँच हज़ार चिन्ह[2] लगे फ़रिश्तों द्वारा समर्थन देगा।