Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अनकबूत आयत ८

Qur'an Surah Al-'Ankabut Verse 8

अल-अनकबूत [२९]: ८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَوَصَّيْنَا الْاِنْسَانَ بِوَالِدَيْهِ حُسْنًا ۗوَاِنْ جَاهَدٰكَ لِتُشْرِكَ بِيْ مَا لَيْسَ لَكَ بِهٖ عِلْمٌ فَلَا تُطِعْهُمَا ۗاِلَيَّ مَرْجِعُكُمْ فَاُنَبِّئُكُمْ بِمَا كُنْتُمْ تَعْمَلُوْنَ (العنكبوت : ٢٩)

wawaṣṣaynā
وَوَصَّيْنَا
And We have enjoined
और ताकीद की हमने
l-insāna
ٱلْإِنسَٰنَ
(on) man
इन्सान को
biwālidayhi
بِوَٰلِدَيْهِ
goodness to his parents
अपने वालिदैन के साथ
ḥus'nan
حُسْنًاۖ
goodness to his parents
भलाई (करने) की
wa-in
وَإِن
but if
और अगर
jāhadāka
جَٰهَدَاكَ
they both strive against you
वो दोनों ज़ोर डालें तुम पर
litush'rika
لِتُشْرِكَ
to make you associate
ताकि तुम शरीक करो
بِى
with Me
मेरे साथ
مَا
what
उसको जो
laysa
لَيْسَ
not
नहीं है
laka
لَكَ
you have
तुम्हें
bihi
بِهِۦ
of it
जिसका
ʿil'mun
عِلْمٌ
any knowledge
कोई इल्म
falā
فَلَا
then (do) not
तो ना
tuṭiʿ'humā
تُطِعْهُمَآۚ
obey both of them
तुम इताअत करो उन दोनों की
ilayya
إِلَىَّ
To Me
मेरी ही तरफ़
marjiʿukum
مَرْجِعُكُمْ
(is) your return
लौटना है तुम्हारा
fa-unabbi-ukum
فَأُنَبِّئُكُم
and I will inform you
तो मैं बताऊँगा तुम्हें
bimā
بِمَا
about what
वो जो
kuntum
كُنتُمْ
you used
थे तुम
taʿmalūna
تَعْمَلُونَ
(to) do
तुम अमल किया करते

Transliteration:

Wa wassainal insaana biwaalidaihi husnanw wa in jaahadaaka litushrika bee maa laisa laka bihee 'ilmun falaa tuti'humaa; ilaiya marji'ukum fa unabbi'ukum bimaa kuntum ta'maloon (QS. al-ʿAnkabūt:8)

English Sahih International:

And We have enjoined upon man goodness to parents. But if they endeavor to make you associate with Me that of which you have no knowledge, do not obey them. To Me is your return, and I will inform you about what you used to do. (QS. Al-'Ankabut, Ayah ८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और हमने मनुष्यों को अपने माँ-बाप के साथ अच्छा व्यवहार करने की ताकीद की है। किन्तु यदि वे तुमपर ज़ोर डालें कि तू किसी ऐसी चीज़ को मेरा साक्षी ठहराए, जिसका तुझे कोई ज्ञान नहीं, तो उनकी बात न मान। मेरी ही ओर तुम सबको पलटकर आना है, फिर मैं तुम्हें बता दूँगा जो कुछ कुम करते रहे होगे (अल-अनकबूत, आयत ८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और हमने इन्सान को अपने माँ बाप से अच्छा बरताव करने का हुक्म दिया है और (ये भी कि) अगर तुझे तेरे माँ बाप इस बात पर मजबूर करें कि ऐसी चीज़ को मेरा शरीक बना जिन (के शरीक होने) का मुझे इल्म तक नहीं तो उनका कहना न मानना तुम सबको (आख़िर एक दिन) मेरी तरफ लौट कर आना है मै जो कुछ तुम लोग (दुनिया में) करते थे बता दूँगा

Azizul-Haqq Al-Umary

और हमने निर्देश दिया मनुष्य को अपने माता-पिता के साथ उपकार करने[1] का और यदि दोनों दबाव डालें तुमपर कि तुम साझी बनाओ मेरे साथ उस चीज़ को, जिसका तुमको ज्ञान नहीं, तो उन दोनों की बात न मानो।[2] मेरी ओर ही तुम्हें फिरकर आना है, फिर मैं तुम्हें सूचित कर दूँगा उस कर्म से, जो तुम करते रहे हो।