Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अनकबूत आयत ५५

Qur'an Surah Al-'Ankabut Verse 55

अल-अनकबूत [२९]: ५५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

يَوْمَ يَغْشٰىهُمُ الْعَذَابُ مِنْ فَوْقِهِمْ وَمِنْ تَحْتِ اَرْجُلِهِمْ وَيَقُوْلُ ذُوْقُوْا مَا كُنْتُمْ تَعْمَلُوْنَ (العنكبوت : ٢٩)

yawma
يَوْمَ
On (the) Day
जिस दिन
yaghshāhumu
يَغْشَىٰهُمُ
will cover them
ढाँप लेगा उन्हें
l-ʿadhābu
ٱلْعَذَابُ
the punishment
अज़ाब
min
مِن
from
उनके ऊपर से
fawqihim
فَوْقِهِمْ
above them
उनके ऊपर से
wamin
وَمِن
and from
और नीचे से
taḥti
تَحْتِ
below
और नीचे से
arjulihim
أَرْجُلِهِمْ
their feet
उनके पाँव के
wayaqūlu
وَيَقُولُ
and He will say
और वो फ़रमाएगा
dhūqū
ذُوقُوا۟
"Taste
चखो
مَا
what
जो
kuntum
كُنتُمْ
you used
थे तुम
taʿmalūna
تَعْمَلُونَ
(to) do"
तुम अमल करते

Transliteration:

Yawma yaghshaahumul 'azaabu min fawqihim wa min tahti arjulim wa yaqoolu zooqoo maa kuntum ta'maloon (QS. al-ʿAnkabūt:55)

English Sahih International:

On the Day the punishment will cover them from above them and from below their feet and it is said, "Taste [the result of] what you used to do." (QS. Al-'Ankabut, Ayah ५५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जिस दिन यातना उन्हें उनके ऊपर से ढाँक लेगी और उनके पाँव के नीचे से भी, और वह कहेगा, 'चखो उसका मज़ा जो कुछ तुम करते रहे हो!' (अल-अनकबूत, आयत ५५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

जिस दिन अज़ाब उनके सर के ऊपर से और उनके पॉव के नीचे से उनको ढॉके होगा और ख़ुदा (उनसे) फरमाएगा कि जो जो कारस्तानियॉ तुम (दुनिया में) करते थे अब उनका मज़ा चखो

Azizul-Haqq Al-Umary

जिस दिन छा जायेगी उनपर यातना, उनके ऊपर से तथा उनके पैरों के नीचे से और अल्लाह कहेगाः चखो, जो कुछ तुम कर रहे थे।