Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अनकबूत आयत ४५

Qur'an Surah Al-'Ankabut Verse 45

अल-अनकबूत [२९]: ४५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اُتْلُ مَآ اُوْحِيَ اِلَيْكَ مِنَ الْكِتٰبِ وَاَقِمِ الصَّلٰوةَۗ اِنَّ الصَّلٰوةَ تَنْهٰى عَنِ الْفَحْشَاۤءِ وَالْمُنْكَرِ ۗوَلَذِكْرُ اللّٰهِ اَكْبَرُ ۗوَاللّٰهُ يَعْلَمُ مَا تَصْنَعُوْنَ (العنكبوت : ٢٩)

ut'lu
ٱتْلُ
Recite
तिलावत कीजिए
مَآ
what
जो
ūḥiya
أُوحِىَ
has been revealed
वही किया गया
ilayka
إِلَيْكَ
to you
आपकी तरफ़
mina
مِنَ
of
किताब में से
l-kitābi
ٱلْكِتَٰبِ
the Book
किताब में से
wa-aqimi
وَأَقِمِ
and establish
और क़ायम कीजिए
l-ṣalata
ٱلصَّلَوٰةَۖ
the prayer
नमाज़
inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
l-ṣalata
ٱلصَّلَوٰةَ
the prayer
नमाज़
tanhā
تَنْهَىٰ
prevents
रोकती है
ʿani
عَنِ
from
बेहयाई से
l-faḥshāi
ٱلْفَحْشَآءِ
the immorality
बेहयाई से
wal-munkari
وَٱلْمُنكَرِۗ
and evil deeds
और बुराई से
waladhik'ru
وَلَذِكْرُ
and surely (the) remembrance
और अलबत्ता ज़िक्र
l-lahi
ٱللَّهِ
(of) Allah
अल्लाह का
akbaru
أَكْبَرُۗ
(is) greatest
सबसे बड़ा है
wal-lahu
وَٱللَّهُ
And Allah
और अल्लाह
yaʿlamu
يَعْلَمُ
knows
वो जानता है
مَا
what
जो कुछ
taṣnaʿūna
تَصْنَعُونَ
you do
तुम करते हो

Transliteration:

Utlu maaa oohiya ilaika mional Kitaabi wa aqimis Salaata innas Salaata tanhaa 'anil fahshaaa'i wal munkar; wa lazikrul laahi akbar; wal laahu ya'lamu maa tasna'oon (QS. al-ʿAnkabūt:45)

English Sahih International:

Recite, [O Muhammad], what has been revealed to you of the Book and establish prayer. Indeed, prayer prohibits immorality and wrongdoing, and the remembrance of Allah is greater. And Allah knows that which you do. (QS. Al-'Ankabut, Ayah ४५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उस किताब को पढ़ो जो तुम्हारी ओर प्रकाशना के द्वारा भेजी गई है, और नमाज़ का आयोजन करो। निस्संदेह नमाज़ अश्लीलता और बुराई से रोकती है। और अल्लाह का याद करना तो बहुत बड़ी चीज़ है। अल्लाह जानता है जो कुछ तुम रचते और बनाते हो (अल-अनकबूत, आयत ४५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ऐ रसूल) जो किताब तुम्हारे पास नाज़िल की गयी है उसकी तिलावत करो और पाबन्दी से नमाज़ पढ़ो बेशक नमाज़ बेहयाई और बुरे कामों से बाज़ रखती है और ख़ुदा की याद यक़ीनी बड़ा मरतबा रखती है और तुम लोग जो कुछ करते हो ख़ुदा उससे वाक़िफ है

Azizul-Haqq Al-Umary

आप उस पुस्तक को पढ़ें, जो वह़्यी (प्रकाशना) की गयी है आपकी ओर तथा स्थापना करें नमाज़ की। वास्तव में, नमाज़ रोकती है निर्लज्जा तथा दुराचार से और अल्लाह का स्मरण ही सर्व महान है और अल्लाह जानता है, जो कुछ तुम करते[1] हो।