Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अनकबूत आयत ४३

Qur'an Surah Al-'Ankabut Verse 43

अल-अनकबूत [२९]: ४३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَتِلْكَ الْاَمْثَالُ نَضْرِبُهَا لِلنَّاسِۚ وَمَا يَعْقِلُهَآ اِلَّا الْعَالِمُوْنَ (العنكبوت : ٢٩)

watil'ka
وَتِلْكَ
And these
और ये
l-amthālu
ٱلْأَمْثَٰلُ
examples
मिसालें हैं
naḍribuhā
نَضْرِبُهَا
We set forth
हम बयान करते हैं उन्हें
lilnnāsi
لِلنَّاسِۖ
to mankind
लोगों के लिए
wamā
وَمَا
but not
और नहीं
yaʿqiluhā
يَعْقِلُهَآ
will understand them
समझते उन्हें
illā
إِلَّا
except
मगर
l-ʿālimūna
ٱلْعَٰلِمُونَ
those of knowledge
इल्म रखने वाले

Transliteration:

Wa tilkal amsaalu nadribuhaa linnaasi wa maa ya'qiluhaaa illal 'aalimoon (QS. al-ʿAnkabūt:43)

English Sahih International:

And these examples We present to the people, but none will understand them except those of knowledge. (QS. Al-'Ankabut, Ayah ४३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

ये मिसालें हम लोगों के लिए पेश करते है, परन्तु इनको ज्ञानवान ही समझते है (अल-अनकबूत, आयत ४३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और हम ये मिसाले लोगों के (समझाने) के वास्ते बयान करते हैं और उन को तो बस उलमा ही समझते हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

और ये उदाहरण हम लोगों के लिए दे रहे हैं और इसे नहीं समझेंगे, परन्तु ज्ञानी लोग (ही)।