Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अनकबूत आयत ३३

Qur'an Surah Al-'Ankabut Verse 33

अल-अनकबूत [२९]: ३३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَلَمَّآ اَنْ جَاۤءَتْ رُسُلُنَا لُوْطًا سِيْۤءَ بِهِمْ وَضَاقَ بِهِمْ ذَرْعًا وَّقَالُوْا لَا تَخَفْ وَلَا تَحْزَنْ ۗاِنَّا مُنَجُّوْكَ وَاَهْلَكَ اِلَّا امْرَاَتَكَ كَانَتْ مِنَ الْغٰبِرِيْنَ (العنكبوت : ٢٩)

walammā
وَلَمَّآ
And when
और जब
an
أَن
[that]
ये कि
jāat
جَآءَتْ
came
आ गए
rusulunā
رُسُلُنَا
Our messengers
भेजे हुए(फ़रिश्ते)हमारे
lūṭan
لُوطًا
(to) Lut
लूत के पास
sīa
سِىٓءَ
he was distressed
वो परेशान हुआ
bihim
بِهِمْ
for them
उनसे
waḍāqa
وَضَاقَ
and felt straitened
और वो तंग हुआ
bihim
بِهِمْ
for them
उनसे
dharʿan
ذَرْعًا
(and) uneasy
दिल में
waqālū
وَقَالُوا۟
And they said
और उन्होंने कहा
لَا
"(Do) not
ना तुम डरो
takhaf
تَخَفْ
fear
ना तुम डरो
walā
وَلَا
and (do) not
और ना
taḥzan
تَحْزَنْۖ
grieve
तुम ग़म करो
innā
إِنَّا
Indeed we
बेशक हम
munajjūka
مُنَجُّوكَ
(will) save you
निजात देने वाले हैं तुझे
wa-ahlaka
وَأَهْلَكَ
and your family
और तेरे घर वालों को
illā
إِلَّا
except
सिवाए
im'ra-ataka
ٱمْرَأَتَكَ
your wife
तेरी बीवी के
kānat
كَانَتْ
She
है वो
mina
مِنَ
(is) of
पीछे रहने वालों में से
l-ghābirīna
ٱلْغَٰبِرِينَ
those who remain behind
पीछे रहने वालों में से

Transliteration:

Wa lammaaa an jaaa'at Rusulunaa Lootan seee'a bihim wa daaqa bihim zar'anw wa qaaloo laa takhaf wa laa tahzan innaa munajjooka wa ahlaka illam ra ataka kaanat minal ghaabireen (QS. al-ʿAnkabūt:33)

English Sahih International:

And when Our messengers [i.e., angels] came to Lot, he was distressed for them and felt for them great discomfort. They said, "Fear not, nor grieve. Indeed, we will save you and your family, except your wife; she is to be of those who remain behind. (QS. Al-'Ankabut, Ayah ३३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जब यह हुआ कि हमारे भेजे हुए लूत के पास आए तो उनका आना उसे नागवार हुआ और उनके प्रति दिल को तंग पाया। किन्तु उन्होंने कहा, 'डरो मत और न शोकाकुल हो। हम तुम्हें और तुम्हारे घरवालों को बचा लेंगे सिवाय तुम्हारी स्त्री के। वह पीछे रह जानेवालों में से है (अल-अनकबूत, आयत ३३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और जब हमारे भेजे हुए फरिश्ते लूत के पास आए लूत उनके आने से ग़मग़ीन हुए और उन (की मेहमानी) से दिल तंग हुए (क्योंकि वह नौजवान खूबसूरत मर्दों की सरूत में आए थे) फरिश्तों ने कहा आप ख़ौफ न करें और कुढ़े नही हम आपको और आपके लड़के बालों को बचा लेगें मगर आपकी बीबी (क्योंकि वह पीछे रह जाने वालो से होगी)

Azizul-Haqq Al-Umary

और जब आ गये हमारे भेजे हुए लूत के पास, तो उसे बुरा लगा और वह उदासीन हो गया[1] उनके आने पर और उन्होंने कहाः भय न कर और न उदासीन हो, हम तुझे बचा लेने वाले हैं तथा तेरे परिवार को, परन्तु तेरी पत्नी को, वह पीछो रह जाने वालों में है।