Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-क़सस आयत ८५

Qur'an Surah Al-Qasas Verse 85

अल-क़सस [२८]: ८५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِنَّ الَّذِيْ فَرَضَ عَلَيْكَ الْقُرْاٰنَ لَرَاۤدُّكَ اِلٰى مَعَادٍ ۗقُلْ رَّبِّيْٓ اَعْلَمُ مَنْ جَاۤءَ بِالْهُدٰى وَمَنْ هُوَ فِيْ ضَلٰلٍ مُّبِيْنٍ (القصص : ٢٨)

inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
alladhī
ٱلَّذِى
He Who
वो जिसने
faraḍa
فَرَضَ
ordained
फ़र्ज़ किया
ʿalayka
عَلَيْكَ
upon you
आप पर
l-qur'āna
ٱلْقُرْءَانَ
the Quran
क़ुरान को
larādduka
لَرَآدُّكَ
(will) surely take you back
अलबत्ता फेर ले जाने वाला है आपको
ilā
إِلَىٰ
to
तरफ़ लौटने की जगह के
maʿādin
مَعَادٍۚ
a place of return
तरफ़ लौटने की जगह के
qul
قُل
Say
कह दीजिए
rabbī
رَّبِّىٓ
"My Lord
मेरा रब
aʿlamu
أَعْلَمُ
(is) most knowing
ख़ूब जानता है
man
مَن
(of him) who
उसे जो
jāa
جَآءَ
comes
लाया
bil-hudā
بِٱلْهُدَىٰ
with the guidance
हिदायत को
waman
وَمَنْ
and who -
और उसे जो
huwa
هُوَ
he
हो वो
فِى
(is) in
गुमराही में
ḍalālin
ضَلَٰلٍ
an error
गुमराही में
mubīnin
مُّبِينٍ
manifest"
खुली

Transliteration:

Innal azee farada 'alaikal Qur-aana laraaadduka ilaa ma'aad; qur Rabbeee a'lamu man jjaaa'a bil hudaa wa man huwa fee dalaalim mubeen (QS. al-Q̈aṣaṣ:85)

English Sahih International:

Indeed, [O Muhammad], He who imposed upon you the Quran will take you back to a place of return. Say, "My Lord is most knowing of who brings guidance and who is in clear error." (QS. Al-Qasas, Ayah ८५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जिसने इस क़ुरआन की ज़िम्मेदारी तुमपर डाली है, वह तुम्हें उसके (अच्छे) अंजाम तक ज़रूर पहुँचाएगा। कहो, 'मेरा रब उसे भली-भाँति जानता है जो मार्गदर्शन लेकर आया, और उसे भी जो खुली गुमराही में पड़ा है।' (अल-क़सस, आयत ८५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ऐ रसूल) ख़ुदा जिसने तुम पर क़ुरान नाज़िल किया ज़रुर ठिकाने तक पहुँचा देगा (ऐ रसूल) तुम कह दो कि कौन राह पर आया और कौन सरीही गुमराही में पड़ा रहा

Azizul-Haqq Al-Umary

और (हे नबी!) जिसने आपपर क़ुर्आन उतारा है, वह आपको लौटाने वाला है आपके नगर (मक्का) की[1] ओर। आप कह दें कि मेरा पालनहर भली-भाँति जानने वाला है कि कौन मार्गदरशन लाया है और कौन खुले कुपथ में है?