पवित्र कुरान सूरा अल-क़सस आयत ७४
Qur'an Surah Al-Qasas Verse 74
अल-क़सस [२८]: ७४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
وَيَوْمَ يُنَادِيْهِمْ فَيَقُوْلُ اَيْنَ شُرَكَاۤءِيَ الَّذِيْنَ كُنْتُمْ تَزْعُمُوْنَ (القصص : ٢٨)
- wayawma
- وَيَوْمَ
- And (the) Day
- और जिस दिन
- yunādīhim
- يُنَادِيهِمْ
- He will call them
- वो पुकारेगा उन्हें
- fayaqūlu
- فَيَقُولُ
- and say
- तो वो फ़रमाएगा
- ayna
- أَيْنَ
- "Where
- कहाँ हैं
- shurakāiya
- شُرَكَآءِىَ
- (are) My partners
- मेरे शरीक
- alladhīna
- ٱلَّذِينَ
- whom
- वो जिनका
- kuntum
- كُنتُمْ
- you used (to)
- थे तुम
- tazʿumūna
- تَزْعُمُونَ
- claim?"
- तुम दावा करते
Transliteration:
Wa Yawma yunaadeehim fa yaqoolu aina shurakaaa'iyal lazeena kuntum tazz'umoon(QS. al-Q̈aṣaṣ:74)
English Sahih International:
And [warn of] the Day He will call them and say, "Where are My 'partners' which you used to claim?" (QS. Al-Qasas, Ayah ७४)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
ख़याल करो, जिस दिन वह उन्हें पुकारेगा और कहेगा, 'कहाँ है मेरे वे मेरे साझीदार, जिनका तुम्हे दावा था?' (अल-क़सस, आयत ७४)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
और (उस दिन को याद करो) जिस दिन वह उन्हें पुकार कर पूछेगा जिनको तुम लोग मेरा शरीक ख्याल करते थे वह (आज) कहाँ हैं
Azizul-Haqq Al-Umary
और अल्लाह, जिस दिन उन्हें पुकारेगा, तो कहेगाः कहाँ हैं वे, जिन्हें तुम मेरा साझी समझ रहे थे?