Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-क़सस आयत ६८

Qur'an Surah Al-Qasas Verse 68

अल-क़सस [२८]: ६८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَرَبُّكَ يَخْلُقُ مَا يَشَاۤءُ وَيَخْتَارُ ۗمَا كَانَ لَهُمُ الْخِيَرَةُ ۗسُبْحٰنَ اللّٰهِ وَتَعٰلٰى عَمَّا يُشْرِكُوْنَ (القصص : ٢٨)

warabbuka
وَرَبُّكَ
And your Lord
और रब आपका
yakhluqu
يَخْلُقُ
creates
पैदा करता है
مَا
what
जो
yashāu
يَشَآءُ
He wills
वो चाहता है
wayakhtāru
وَيَخْتَارُۗ
and chooses
और वो मुन्तख़िब कर लेता है
مَا
Not
नहीं
kāna
كَانَ
they have
है
lahumu
لَهُمُ
for them
उनके लिए
l-khiyaratu
ٱلْخِيَرَةُۚ
the choice
इख़्तियार
sub'ḥāna
سُبْحَٰنَ
Glory be
पाक है
l-lahi
ٱللَّهِ
(to) Allah
अल्लाह
wataʿālā
وَتَعَٰلَىٰ
and High is He
और वो बुलन्दतर है
ʿammā
عَمَّا
above what
उससे जो
yush'rikūna
يُشْرِكُونَ
they associate (with Him)
वो शरीक ठहराते हैं

Transliteration:

Wa Rabbuka yakhuluqu maa yashaaa'u wa yakhtaar; maa kaana lahumul khiyarah; Subhannal laahi wa Ta'aalaa 'ammmaa yushrikoon (QS. al-Q̈aṣaṣ:68)

English Sahih International:

And your Lord creates what He wills and chooses; not for them was the choice. Exalted is Allah and high above what they associate with Him. (QS. Al-Qasas, Ayah ६८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

तेरा रब पैदा करता है जो कुछ चाहता है और ग्रहण करता है जो चाहता है। उन्हें कोई अधिकार प्राप्त नहीं। अल्लाह महान और उच्च है उस शिर्क से, जो वे करते है (अल-क़सस, आयत ६८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और तुम्हारा परवरदिगार जो चाहता है पैदा करता है और (जिसे चाहता है) मुन्तख़िब करता है और ये इन्तिख़ाब लोगों के एख्तियार में नहीं है और जिस चीज़ को ये लोग ख़ुदा का शरीक बनाते हैं उससे ख़ुदा पाक और (कहीं) बरतर है

Azizul-Haqq Al-Umary

और आपका पालनहार उत्पन्न करता है जो चाहे तथा निर्वाचित करता है। नहीं है उनके लिए कोई अधिकार, पवित्र है अल्लाह तथा उच्च है उनके साझी बनाने से।