Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-क़सस आयत ६५

Qur'an Surah Al-Qasas Verse 65

अल-क़सस [२८]: ६५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَيَوْمَ يُنَادِيْهِمْ فَيَقُوْلُ مَاذَآ اَجَبْتُمُ الْمُرْسَلِيْنَ (القصص : ٢٨)

wayawma
وَيَوْمَ
And (the) Day
और जिस दिन
yunādīhim
يُنَادِيهِمْ
He will call them
वो पुकारेगा उन्हें
fayaqūlu
فَيَقُولُ
and say
फिर वो कहेगा
mādhā
مَاذَآ
"What
क्या कुछ
ajabtumu
أَجَبْتُمُ
did you answer
जवाब दिया तुमने
l-mur'salīna
ٱلْمُرْسَلِينَ
the Messengers?"
रसूलों को

Transliteration:

Wa Yawma yunaadeehim fa yaqoolu maazaaa ajabtumul mursaleen (QS. al-Q̈aṣaṣ:65)

English Sahih International:

And [mention] the Day He will call them and say, "What did you answer the messengers?" (QS. Al-Qasas, Ayah ६५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और ख़याल करो, जिस दिन वह उन्हें पुकारेगा और कहेगा, 'तुमने रसूलों को क्या उत्तर दिया था?' (अल-क़सस, आयत ६५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और (वह दिन याद करो) जिस दिन ख़ुदा लोगों को पुकार कर पूछेगा कि तुम लोगों ने पैग़म्बरों को (उनके समझाने पर) क्या जवाब दिया

Azizul-Haqq Al-Umary

और वह (अल्लाह) उस दिन उन्हें पुकारेगा, फिर कहेगाः तुमने क्या उत्तर दिया रसूलों को?