Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-क़सस आयत ४७

Qur'an Surah Al-Qasas Verse 47

अल-क़सस [२८]: ४७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَلَوْلَآ اَنْ تُصِيْبَهُمْ مُّصِيْبَةٌ ۢبِمَا قَدَّمَتْ اَيْدِيْهِمْ فَيَقُوْلُوْا رَبَّنَا لَوْلَآ اَرْسَلْتَ اِلَيْنَا رَسُوْلًا فَنَتَّبِعَ اٰيٰتِكَ وَنَكُوْنَ مِنَ الْمُؤْمِنِيْنَ (القصص : ٢٨)

walawlā
وَلَوْلَآ
And if not
और अगर ना होता
an
أَن
[that]
ये कि
tuṣībahum
تُصِيبَهُم
struck them
पहुँचती उन्हें
muṣībatun
مُّصِيبَةٌۢ
a disaster
कोई मुसीबत
bimā
بِمَا
for what
बवजह उसके जो
qaddamat
قَدَّمَتْ
had sent forth
आगे भेजा
aydīhim
أَيْدِيهِمْ
their hands
उनके दोनों हाथों ने
fayaqūlū
فَيَقُولُوا۟
and they would say
तो वो कहते
rabbanā
رَبَّنَا
"Our Lord!
ऐ हमारे रब
lawlā
لَوْلَآ
Why not
क्यों ना
arsalta
أَرْسَلْتَ
You sent
भेजा तू ने
ilaynā
إِلَيْنَا
to us
हमारी तरफ़
rasūlan
رَسُولًا
a Messenger
कोई रसूल
fanattabiʿa
فَنَتَّبِعَ
so we (could have) followed
तो हम पैरवी करते
āyātika
ءَايَٰتِكَ
Your Verses
तेरी आयात की
wanakūna
وَنَكُونَ
and we (would) have been
और हम हो जाते
mina
مِنَ
of
ईमान लाने वालों में से
l-mu'minīna
ٱلْمُؤْمِنِينَ
the believers?"
ईमान लाने वालों में से

Transliteration:

Wa law laaa an tuseebahum museebatum bimaa qaddamat aideehim fa yaqooloo Rabbanaa law laaa arsalta ilainaa Rasoolan fanattabi'a Aayaatika wa nakoona minal mu'mineen (QS. al-Q̈aṣaṣ:47)

English Sahih International:

And if not that a disaster should strike them for what their hands put forth [of sins] and they would say, "Our Lord, why did You not send us a messenger so we could have followed Your verses and been among the believers?"... (QS. Al-Qasas, Ayah ४७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

(हम रसूल बनाकर न भेजते) यदि यह बात न होती कि जो कुछ उनके हाथ आगे भेज चुके है उसके कारण जब उनपर कोई मुसीबत आए तो वे कहने लगें, 'ऐ हमारे रब, तूने क्यों न हमारी ओर कोई रसूल भेजा कि हम तेरी आयतों का (अनुसरण) करते और मोमिन होते?' (अल-क़सस, आयत ४७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और अगर ये नही होता कि जब उन पर उनकी अगली करतूतों की बदौलत कोई मुसीबत पड़ती तो बेसाख्ता कह बैठते कि परवरदिगार तूने हमारे पास कोई पैग़म्बर क्यों न भेजा कि हम तेरे हुक्मों पर चलते और ईमानदारों में होते (तो हम तुमको न भेजते )

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा यदि ये बात न होती कि उनपर कोई आपदा आ जाती उनके करतूतों के कारण, तो कहते कि हमारे पालनहार! तूने क्यों नहीं भेजा हमारे पास कोई रसूल कि हम पालन करते तेरी आयतों का और हो जाते ईमान वालों में से[1]।