पवित्र कुरान सूरा अल-क़सस आयत ३५
Qur'an Surah Al-Qasas Verse 35
अल-क़सस [२८]: ३५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
قَالَ سَنَشُدُّ عَضُدَكَ بِاَخِيْكَ وَنَجْعَلُ لَكُمَا سُلْطٰنًا فَلَا يَصِلُوْنَ اِلَيْكُمَا ۛبِاٰيٰتِنَا ۛ اَنْتُمَا وَمَنِ اتَّبَعَكُمَا الْغٰلِبُوْنَ (القصص : ٢٨)
- qāla
- قَالَ
- He said
- फ़रमाया
- sanashuddu
- سَنَشُدُّ
- "We will strengthen
- अनक़रीब हम मज़बूत करेंगे
- ʿaḍudaka
- عَضُدَكَ
- your arm
- बाज़ू तेरा
- bi-akhīka
- بِأَخِيكَ
- through your brother
- साथ तेरे भाई के
- wanajʿalu
- وَنَجْعَلُ
- and We will make
- और हम बना देंगे
- lakumā
- لَكُمَا
- for both of you
- तुम दोनों के लिए
- sul'ṭānan
- سُلْطَٰنًا
- an authority
- ग़ल्बा
- falā
- فَلَا
- so not
- तो नहीं
- yaṣilūna
- يَصِلُونَ
- they will reach
- वो पहुँचेंगे
- ilaykumā
- إِلَيْكُمَاۚ
- to both of you
- तरफ़ तुम दोनों के
- biāyātinā
- بِـَٔايَٰتِنَآ
- Through Our Signs
- साथ हमारी निशानियों के
- antumā
- أَنتُمَا
- you two
- तुम दोनों
- wamani
- وَمَنِ
- and (those) who
- और जो
- ittabaʿakumā
- ٱتَّبَعَكُمَا
- follow you
- पैरवी करे तुम दोनों की
- l-ghālibūna
- ٱلْغَٰلِبُونَ
- (will) be the dominant"
- ग़ालिब आने वाले हो
Transliteration:
Qaala sanashuddu 'adudaka bi akheeka wa naj'alu lakumaa sultaanan falaa yasiloona ilaikumaa; bi Aayaatinaa antumaa wa manit taba'akumal ghaaliboon(QS. al-Q̈aṣaṣ:35)
English Sahih International:
[Allah] said, "We will strengthen your arm through your brother and grant you both supremacy so they will not reach you. [It will be] through Our signs; you and those who follow you will be the predominant." (QS. Al-Qasas, Ayah ३५)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
कहा, 'हम तेरे भाई के द्वारा तेरी भुजा मज़बूत करेंगे, और तुम दोनों को एक ओज प्रदान करेंगे कि वे फिर तुम तक न पहुँच सकेंगे। हमारी निशानियों के कारण तुम दोनों और जो तुम्हारे अनुयायी होंगे वे ही प्रभावी होंगे।' (अल-क़सस, आयत ३५)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
फ़रमाया अच्छा हम अनक़रीब तुम्हारे भाई की वजह से तुम्हारे बाज़ू क़वी कर देगें और तुम दोनों को ऐसा ग़लबा अता करेंगें कि फिरऔनी लोग तुम दोनों तक हमारे मौजिज़े की वजह से पहुँच भी न सकेंगे लो जाओ तुम दोनो और तुम्हारे पैरवी करने वाले गालिब रहेंगे
Azizul-Haqq Al-Umary
उसने कहाः हम तुझे बाहुबल प्रदान करेंगे तेरे भाई द्वारा और बनायेंगे तुम दोनों के लिए ऐसा प्रभाव कि वे तुम दोनों तक नहीं पहुँच सकेंगे अपनी निशानियों द्वारा, तुम दोनों तथा तुम्हारे अनुयायी ही ऊपर रहेंगे।