Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-क़सस आयत ३४

Qur'an Surah Al-Qasas Verse 34

अल-क़सस [२८]: ३४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاَخِيْ هٰرُوْنُ هُوَ اَفْصَحُ مِنِّيْ لِسَانًا فَاَرْسِلْهُ مَعِيَ رِدْءًا يُّصَدِّقُنِيْٓ ۖاِنِّيْٓ اَخَافُ اَنْ يُّكَذِّبُوْنِ (القصص : ٢٨)

wa-akhī
وَأَخِى
And my brother
और मेरा भाई
hārūnu
هَٰرُونُ
Harun
हारून
huwa
هُوَ
he
वो
afṣaḥu
أَفْصَحُ
(is) more eloquent
ज़्यादा फ़सीह है
minnī
مِنِّى
than me
मुझसे
lisānan
لِسَانًا
(in) speech
ज़बान में
fa-arsil'hu
فَأَرْسِلْهُ
so send him
तो भेज दे उसे
maʿiya
مَعِىَ
with me
मेरे साथ
rid'an
رِدْءًا
(as) a helper
मददगार के तौर पर
yuṣaddiqunī
يُصَدِّقُنِىٓۖ
who will confirm me
वो तस्दीक़ करे मेरी
innī
إِنِّىٓ
Indeed
बेशक मैं
akhāfu
أَخَافُ
I fear
मैं डरता हूँ
an
أَن
that
कि
yukadhibūni
يُكَذِّبُونِ
they will deny me"
वो झुठला देंगे मुझे

Transliteration:

Wa akhee Haaroonu huwa afsahu minnee lisaanan fa arsilhu ma'iya rid ai yusaddiquneee innee akhaafu ai yukazziboon (QS. al-Q̈aṣaṣ:34)

English Sahih International:

And my brother Aaron is more fluent than me in tongue, so send him with me as support, verifying me. Indeed, I fear that they will deny me." (QS. Al-Qasas, Ayah ३४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

मेरे भाई हारून की ज़बान मुझसे बढ़कर धाराप्रवाह है। अतः उसे मेरे साथ सहायक के रूप में भेज कि वह मेरी पुष्टि करे। मुझे भय है कि वे मुझे झुठलाएँगे।' (अल-क़सस, आयत ३४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और मेरा भाई हारुन वह मुझसे (ज़बान में ज्यादा) फ़सीह है तो तू उसे मेरे साथ मेरा मददगार बनाकर भेज कि वह मेरी तसदीक करे क्योंकि यक़ीनन मै इस बात से डरता हूँ कि मुझे वह लोग झुठला देंगे (तो उनके जवाब के लिए गोयाइ की ज़रुरत है)

Azizul-Haqq Al-Umary

और मेरा भाई हारून मुझसे अधिक सुभाषी है, तू उसे भी भेज दे मेरे साथ सहायक बनाकर, ताकि वह मेरा समर्थन करे, मैं डरता हूँ कि वे मुझे झुठला देंगे।