पवित्र कुरान सूरा अल-क़सस आयत ३३
Qur'an Surah Al-Qasas Verse 33
अल-क़सस [२८]: ३३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
قَالَ رَبِّ اِنِّيْ قَتَلْتُ مِنْهُمْ نَفْسًا فَاَخَافُ اَنْ يَّقْتُلُوْنِ (القصص : ٢٨)
- qāla
- قَالَ
- He said
- कहा
- rabbi
- رَبِّ
- "My Lord!
- ऐ मेरे रब
- innī
- إِنِّى
- Indeed
- बेशक मैं
- qataltu
- قَتَلْتُ
- I killed
- क़त्ल किया मैं ने
- min'hum
- مِنْهُمْ
- of them
- उनमें से
- nafsan
- نَفْسًا
- a man
- एक शख़्स को
- fa-akhāfu
- فَأَخَافُ
- and I fear
- तो मैं डरता हूँ
- an
- أَن
- that
- कि
- yaqtulūni
- يَقْتُلُونِ
- they will kill me
- वो क़त्ल कर डालेंगे मुझे
Transliteration:
Qaala Rabbi innee qataltu minhum nafsan fa akhaafu ai yaqtuloon(QS. al-Q̈aṣaṣ:33)
English Sahih International:
He said, "My Lord, indeed I killed from among them someone, and I fear they will kill me. (QS. Al-Qasas, Ayah ३३)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
उसने कहा, 'ऐ मेरे रब! मुझसे उनके एक आदमी की जान गई है। इसलिए मैं डरता हूँ कि वे मुझे मार डालेंगे (अल-क़सस, आयत ३३)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
मूसा ने अर्ज़ की परवरदिगार मैने उनमें से एक शख्स को मार डाला था तो मै डरता हूँ कहीं (उसके बदले) मुझे न मार डालें
Azizul-Haqq Al-Umary
उसने कहाः मेरे पालनहार! मैंने वध किया है उनके एक व्यक्ति को। अतः, मैं डरता हूँ कि वे मुझे मार देंगे।