Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-क़सस आयत २८

Qur'an Surah Al-Qasas Verse 28

अल-क़सस [२८]: २८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالَ ذٰلِكَ بَيْنِيْ وَبَيْنَكَۗ اَيَّمَا الْاَجَلَيْنِ قَضَيْتُ فَلَا عُدْوَانَ عَلَيَّۗ وَاللّٰهُ عَلٰى مَا نَقُوْلُ وَكِيْلٌ ࣖ (القصص : ٢٨)

qāla
قَالَ
He said
उसने कहा
dhālika
ذَٰلِكَ
"That
ये(बात तय) है
baynī
بَيْنِى
(is) between me
दर्मियान मेरे
wabaynaka
وَبَيْنَكَۖ
and between you
और दर्मियान तुम्हारे
ayyamā
أَيَّمَا
Whichever
जो भी
l-ajalayni
ٱلْأَجَلَيْنِ
(of) the two terms
दो मुद्दतों में से
qaḍaytu
قَضَيْتُ
I complete
मैं पूरी कर दूँ
falā
فَلَا
then no
तो ना होगी
ʿud'wāna
عُدْوَٰنَ
injustice
कोई ज़्यादती
ʿalayya
عَلَىَّۖ
to me
मुझ पर
wal-lahu
وَٱللَّهُ
and Allah
और अल्लाह
ʿalā
عَلَىٰ
over
ऊपर
مَا
what
उसके जो
naqūlu
نَقُولُ
we say
हम कह रहे हैं
wakīlun
وَكِيلٌ
(is) a Witness"
निगरान है

Transliteration:

Qaala zaalika bainee wa bainaka aiyamal ajalaini qadaitu falaa 'udwaana 'alaiya wallaahu 'alaa ma naqoolu Wakeel (QS. al-Q̈aṣaṣ:28)

English Sahih International:

[Moses] said, "That is [established] between me and you. Whichever of the two terms I complete – there is no injustice to me, and Allah, over what we say, is Witness." (QS. Al-Qasas, Ayah २८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कहा, 'यह मेरे और आपके बीच निश्चय हो चुका। इन दोनों अवधियों में से जो भी मैं पूरी कर दूँ, तो तुझपर कोई ज़्यादती नहीं होगी। और जो कुछ हम कह रहे है, उसके विषय में अल्लाह पर भरोसा काफ़ी है।' (अल-क़सस, आयत २८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

मूसा ने कहा ये मेरे और आप के दरमियान (मुहाएदा) है दोनों मुद्दतों मे से मै जो भी पूरी कर दूँ (मुझे एख्तियार है) फिर मुझ पर जब्र और ज्यादती (देने का आपको हक़) नहीं और हम आप जो कुछ कर रहे हैं (उसका) ख़ुदा गवाह है

Azizul-Haqq Al-Umary

मूसा ने कहाः ये मेरे और आपके बीच (निश्चित) है। मैं दो में से जो भी अवधि पूरी कर दूँ, मुझपर कोई अत्याचार न हो और अल्लाह उसपर, जो हम कह रहे हैं निरीक्षक है।