Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-क़सस आयत १५

Qur'an Surah Al-Qasas Verse 15

अल-क़सस [२८]: १५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَدَخَلَ الْمَدِيْنَةَ عَلٰى حِيْنِ غَفْلَةٍ مِّنْ اَهْلِهَا فَوَجَدَ فِيْهَا رَجُلَيْنِ يَقْتَتِلٰنِۖ هٰذَا مِنْ شِيْعَتِهٖ وَهٰذَا مِنْ عَدُوِّهٖۚ فَاسْتَغَاثَهُ الَّذِيْ مِنْ شِيْعَتِهٖ عَلَى الَّذِيْ مِنْ عَدُوِّهٖ ۙفَوَكَزَهٗ مُوْسٰى فَقَضٰى عَلَيْهِۖ قَالَ هٰذَا مِنْ عَمَلِ الشَّيْطٰنِۗ اِنَّهٗ عَدُوٌّ مُّضِلٌّ مُّبِيْنٌ (القصص : ٢٨)

wadakhala
وَدَخَلَ
And he entered
और वो दाख़िल हुआ
l-madīnata
ٱلْمَدِينَةَ
the city
शहर में
ʿalā
عَلَىٰ
at
ग़फ़्लत के वक़्त
ḥīni
حِينِ
a time
ग़फ़्लत के वक़्त
ghaflatin
غَفْلَةٍ
(of) inattention
ग़फ़्लत के वक़्त
min
مِّنْ
of
उसके रहने वालों की
ahlihā
أَهْلِهَا
its people
उसके रहने वालों की
fawajada
فَوَجَدَ
and found
तो उस ने पाया
fīhā
فِيهَا
therein
उस में
rajulayni
رَجُلَيْنِ
two men
दो मर्दों को
yaqtatilāni
يَقْتَتِلَانِ
fighting each other
वो दोनों लड़ रहे थे
hādhā
هَٰذَا
this
ये
min
مِن
of
उसके गिरोह में से था
shīʿatihi
شِيعَتِهِۦ
his party
उसके गिरोह में से था
wahādhā
وَهَٰذَا
and this
और ये(दूसरा)
min
مِنْ
of
उसके दुश्मनों में से था
ʿaduwwihi
عَدُوِّهِۦۖ
his enemy
उसके दुश्मनों में से था
fa-is'taghāthahu
فَٱسْتَغَٰثَهُ
And called him for help
पस मदद तलब की उससे
alladhī
ٱلَّذِى
the one who
उसने जो
min
مِن
(was) from
उसके गिरोह में से था
shīʿatihi
شِيعَتِهِۦ
his party
उसके गिरोह में से था
ʿalā
عَلَى
against
उसके ख़िलाफ़
alladhī
ٱلَّذِى
the one who
उसके ख़िलाफ़
min
مِنْ
(was) from
जो उसके दुश्मनों में से था
ʿaduwwihi
عَدُوِّهِۦ
his enemy
जो उसके दुश्मनों में से था
fawakazahu
فَوَكَزَهُۥ
so Musa struck him with his fist
तो घूँसा मारा उसे
mūsā
مُوسَىٰ
so Musa struck him with his fist
मूसा ने
faqaḍā
فَقَضَىٰ
and killed him
तो पूरी कर दी
ʿalayhi
عَلَيْهِۖ
and killed him
उस पर (ज़िन्दगी)
qāla
قَالَ
He said
बोला
hādhā
هَٰذَا
"This (is)
ये
min
مِنْ
of
काम में से है
ʿamali
عَمَلِ
(the) deed
काम में से है
l-shayṭāni
ٱلشَّيْطَٰنِۖ
(of) Shaitaan
शैतान के
innahu
إِنَّهُۥ
Indeed, he
यक़ीनन वो
ʿaduwwun
عَدُوٌّ
(is) an enemy
दुश्मन है
muḍillun
مُّضِلٌّ
one who misleads
गुमराह करने वाला है
mubīnun
مُّبِينٌ
clearly"
खुल्लम-खुल्ला

Transliteration:

Wa dakhalal madeenata 'alaa heene ghaflatim min ahlihaa fawajada feeha raju laini yaqtatilaani haazaa min shee'atihee wa haaza min 'aduwwihee fastaghaasahul lazee min shee'atihee 'alal lazee min 'aduwwihee fawakazahoo Moosaa faqadaa 'alaihi qaala haaza min 'amalish Shaitaani innahoo 'aduwwum mmudillum mubeen (QS. al-Q̈aṣaṣ:15)

English Sahih International:

And he entered the city at a time of inattention by its people and found therein two men fighting: one from his faction and one from among his enemy. And the one from his faction called for help to him against the one from his enemy, so Moses struck him and [unintentionally] killed him. [Moses] said, "This is from the work of Satan. Indeed, he is a manifest, misleading enemy." (QS. Al-Qasas, Ayah १५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उसने नगर में ऐसे समय प्रवेश किया जबकि वहाँ के लोग बेख़बर थे। उसने वहाँ दो आदमियों को लड़ते पाया। यह उसके अपने गिरोह का था और यह उसके शत्रुओं में से था। जो उसके गिरोह में से था उसने उसके मुक़ाबले में, जो उसके शत्रुओं में से था, सहायता के लिए उसे पुकारा। मूसा ने उसे घूँसा मारा और उसका काम तमाम कर दिया। कहा, 'यह शैतान की कार्यवाई है। निश्चय ही वह खुला पथभ्रष्ट करनेवाला शत्रु है।' (अल-क़सस, आयत १५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और एक दिन इत्तिफाक़न मूसा शहर में ऐसे वक्त अाए कि वहाँ के लोग (नींद की) ग़फलत में पडे हुए थे तो देखा कि वहाँ दो आदमी आपस में लड़े मरते हैं ये (एक) तो उनकी क़ौम (बनी इसराइल) में का है और वह (दूसरा) उनके दुश्मन की क़ौम (क़िब्ती) का है तो जो शख्स उनकी क़ौम का था उसने उस शख्स से जो उनके दुश्मनों में था (ग़लबा हासिल करने के लिए) मूसा से मदद माँगी ये सुनते ही मूसा ने उसे एक घूसा मारा था कि उसका काम तमाम हो गया फिर (ख्याल करके) कहने लगे ये शैतान का काम था इसमें शक नहीं कि वह दुश्मन और खुल्लम खुल्ला गुमराह करने वाला है

Azizul-Haqq Al-Umary

और उसने प्रवेश किया नगर में उसके वासियों की अचेतना के समय और उसमें दो व्यक्तियों को लड़ते हुए पाया, ये उसके गिरोह से था और दूसरा उसके शत्रु में[1] से। तो पुकारा उसने, जो उसके गिरोह से था, उसके विरुध्द, जो उसके शत्रु में से था। जिसपर मूसा ने उसे घूँसा मारा और वह मर गया। मूसा ने कहाः ये शैतानी कर्म है। वास्तव में, वह शत्रु है खुला, कुपथ करने वाला।