Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-नम्ल आयत ९१

Qur'an Surah An-Naml Verse 91

अन-नम्ल [२७]: ९१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِنَّمَآ اُمِرْتُ اَنْ اَعْبُدَ رَبَّ هٰذِهِ الْبَلْدَةِ الَّذِيْ حَرَّمَهَا وَلَهٗ كُلُّ شَيْءٍ وَّاُمِرْتُ اَنْ اَكُوْنَ مِنَ الْمُسْلِمِيْنَ ۙ (النمل : ٢٧)

innamā
إِنَّمَآ
"Only
बेशक
umir'tu
أُمِرْتُ
I am commanded
हुक्म दिया गया है मुझे
an
أَنْ
that
कि
aʿbuda
أَعْبُدَ
I worship
मैं इबादत करूँ
rabba
رَبَّ
(the) Lord
रब की
hādhihi
هَٰذِهِ
(of) this
इस
l-baldati
ٱلْبَلْدَةِ
city
शहर के
alladhī
ٱلَّذِى
the One Who
वो जिसने
ḥarramahā
حَرَّمَهَا
made it sacred
हराम ठहराया इसे
walahu
وَلَهُۥ
and to Him (belongs)
और उसी के लिए है
kullu
كُلُّ
all
हर
shayin
شَىْءٍۖ
things
चीज़
wa-umir'tu
وَأُمِرْتُ
And I am commanded
और हुक्म दिया गया है मुझे
an
أَنْ
that
कि
akūna
أَكُونَ
I be
मैं हो जाऊँ
mina
مِنَ
of
फ़रमाबरदारों में से
l-mus'limīna
ٱلْمُسْلِمِينَ
the Muslims
फ़रमाबरदारों में से

Transliteration:

Innamaaa umirtu an a'buda Rabba haazihil baldatil lazee harramahaa wa lahoo kullu shai'inw wa umirtu an akoona minal muslimeen (QS. an-Naml:91)

English Sahih International:

[Say, O Muhammad], "I have only been commanded to worship the Lord of this city, who made it sacred and to whom [belongs] all things. And I am commanded to be of the Muslims [i.e., those who submit to Allah]. (QS. An-Naml, Ayah ९१)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

मुझे तो बस यही आदेश मिला है कि इस नगर (मक्का) के रब की बन्दगी करूँ, जिसने इस आदरणीय ठहराया और उसी की हर चीज़ है। और मुझे आदेश मिला है कि मैं आज्ञाकारी बनकर रहूँ (अन-नम्ल, आयत ९१)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ऐ रसूल उनसे कह दो कि) मुझे तो बस यही हुक्म दिया गया है कि मै इस शहर (मक्का) के मालिक की इबादत करुँ जिसने उसे इज्ज़त व हुरमत दी है और हर चीज़ उसकी है और मुझे ये हुक्म दिया गया कि मै (उसके) फरमाबरदार बन्दों में से हूँ

Azizul-Haqq Al-Umary

मुझे तो बस यही आदेश दिया गया है कि इस नगर (मक्का) के पालनहार की इबादत (वंदना) करूँ, जिसने इसे आदरणीय बनाया है तथा उसी के अधिकार में है प्रत्येक चीज़ और मुझे आदेश दिया गया है कि आज्ञाकारियों में रहूँ।