Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-नम्ल आयत ७८

Qur'an Surah An-Naml Verse 78

अन-नम्ल [२७]: ७८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِنَّ رَبَّكَ يَقْضِيْ بَيْنَهُمْ بِحُكْمِهٖۚ وَهُوَ الْعَزِيْزُ الْعَلِيْمُۚ (النمل : ٢٧)

inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
rabbaka
رَبَّكَ
your Lord
रब आपका
yaqḍī
يَقْضِى
will judge
वो फ़ैसला करेगा
baynahum
بَيْنَهُم
between them
दर्मियान उनके
biḥuk'mihi
بِحُكْمِهِۦۚ
by His Judgment
अपने हुक्म से
wahuwa
وَهُوَ
and He
और वो
l-ʿazīzu
ٱلْعَزِيزُ
(is) the All-Mighty
बहुत ज़बरदस्त है
l-ʿalīmu
ٱلْعَلِيمُ
the All-Knower
ख़ूब इल्म वाला है

Transliteration:

Inna Rabbaka yaqdee bainahum bihukmih; wa Huwal 'Azeezul 'Aleem (QS. an-Naml:78)

English Sahih International:

Indeed, your Lord will judge between them by His [wise] judgement. And He is the Exalted in Might, the Knowing. (QS. An-Naml, Ayah ७८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

निश्चय ही तुम्हारा रब उनके बीच अपने हुक्म से फ़ैसला कर देगा। वह अत्यन्त प्रभुत्वशाली, सर्वज्ञ है (अन-नम्ल, आयत ७८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ऐ रसूल) बेशक तुम्हारा परवरदिगार अपने हुक्म से उनके आपस (के झगड़ों) का फैसला कर देगा और वह (सब पर) ग़ालिब और वाक़िफकार है

Azizul-Haqq Al-Umary

निःसंदेह, आपका पालनहार[1] निर्णय कर देगा उनके बीच अपने आदेश से तथा वही प्रबल, सबकुछ जानने वाला है।