Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-नम्ल आयत ६०

Qur'an Surah An-Naml Verse 60

अन-नम्ल [२७]: ६० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اَمَّنْ خَلَقَ السَّمٰوٰتِ وَالْاَرْضَ وَاَنْزَلَ لَكُمْ مِّنَ السَّمَاۤءِ مَاۤءً فَاَنْۢبَتْنَا بِهٖ حَدَاۤىِٕقَ ذَاتَ بَهْجَةٍۚ مَا كَانَ لَكُمْ اَنْ تُنْۢبِتُوْا شَجَرَهَاۗ ءَاِلٰهٌ مَّعَ اللّٰهِ ۗبَلْ هُمْ قَوْمٌ يَّعْدِلُوْنَ ۗ (النمل : ٢٧)

amman
أَمَّنْ
Or Who
या कौन है जिसने
khalaqa
خَلَقَ
has created
पैदा किया
l-samāwāti
ٱلسَّمَٰوَٰتِ
the heavens
आसमानों
wal-arḍa
وَٱلْأَرْضَ
and the earth
और ज़मीन को
wa-anzala
وَأَنزَلَ
and sent down
और उसने उतारा
lakum
لَكُم
for you
तुम्हारे लिए
mina
مِّنَ
from
आसमान से
l-samāi
ٱلسَّمَآءِ
the sky
आसमान से
māan
مَآءً
water?
पानी
fa-anbatnā
فَأَنۢبَتْنَا
And We caused to grow
फिर उगाए हमने
bihi
بِهِۦ
thereby
साथ इसके
ḥadāiqa
حَدَآئِقَ
gardens
बाग़ात
dhāta
ذَاتَ
of beauty (and delight)
रौनक़ वाले
bahjatin
بَهْجَةٍ
of beauty (and delight)
रौनक़ वाले
مَّا
not
ना
kāna
كَانَ
it is
था
lakum
لَكُمْ
for you
तुम्हारे लिए
an
أَن
that
कि
tunbitū
تُنۢبِتُوا۟
you cause to grow
तुम उगा सको
shajarahā
شَجَرَهَآۗ
their trees
दरख़्त उनके
a-ilāhun
أَءِلَٰهٌ
Is there any god
क्या है कोई इलाह
maʿa
مَّعَ
with
साथ
l-lahi
ٱللَّهِۚ
Allah?
अल्लाह के
bal
بَلْ
Nay
बल्कि
hum
هُمْ
they
वो
qawmun
قَوْمٌ
(are) a people
ऐसे लोग हैं
yaʿdilūna
يَعْدِلُونَ
who ascribe equals
जो(अल्लाह के) बराबर क़रार देते हैं

Transliteration:

Amman khalaqas samaawaati wal arda wa anzala lakum minas samaaa'i maaa'an fa ambatnaa bihee hadaaa'iqa zaata bahjjah; maa kanna lakum an tumbitoo shajarahaa; 'a-ilaahum ma'al laah; bal hum qawmuny ya'diloon (QS. an-Naml:60)

English Sahih International:

[More precisely], is He [not best] who created the heavens and the earth and sent down for you rain from the sky, causing to grow thereby gardens of joyful beauty which you could not [otherwise] have grown the trees thereof? Is there a deity with Allah? [No], but they are a people who ascribe equals [to Him]. (QS. An-Naml, Ayah ६०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

(तुम्हारे पूज्य अच्छे है) या वह जिसने आकाशों और धरती को पैदा किया और तुम्हारे लिए आकाश से पानी बरसाया; उसके द्वारा हमने रमणीय उद्यान उगाए? तुम्हारे लिए सम्भव न था कि तुम उनके वृक्षों को उगाते। - क्या अल्लाह के साथ कोई और प्रभु-पूज्य है? नहीं, बल्कि वही लोग मार्ग से हटकर चले जा रहे है! (अन-नम्ल, आयत ६०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

भला वह कौन है जिसने आसमान और ज़मीन को पैदा किया और तुम्हारे वास्ते आसमान से पानी बरसाया फिर हम ही ने पानी से दिल चस्प (ख़ुशनुमा) बाग़ उठाए तुम्हारे तो ये बस की बात न थी कि तुम उनके दरख्तों को उगा सकते तो क्या ख़ुदा के साथ कोई और माबूद भी है (हरगिज़ नहीं) बल्कि ये लोग खुद अपने जी से गढ़ के बुतो को उसके बराबर बनाते हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

ये वो है, जिसने उत्पत्ति की है आकाशों तथा धरती की और उतारा है तुम्हारे लिए आकाश से जल, फिर हमने उगा दिया उसके द्वारा भव्य बाग़, तुम्हारे बस में न था कि उगा देते उसके वृक्ष, तो क्या कोई पूज्य है अल्लाह के साथ? बल्कि यही लोग (सत्य से) कतरा रहे हैं।