Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-नम्ल आयत ५८

Qur'an Surah An-Naml Verse 58

अन-नम्ल [२७]: ५८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاَمْطَرْنَا عَلَيْهِمْ مَّطَرًاۚ فَسَاۤءَ مَطَرُ الْمُنْذَرِيْنَ ࣖ (النمل : ٢٧)

wa-amṭarnā
وَأَمْطَرْنَا
And We rained
और बरसाई हमने
ʿalayhim
عَلَيْهِم
upon them
उन पर
maṭaran
مَّطَرًاۖ
a rain
एक बारिश
fasāa
فَسَآءَ
and was evil
तो बहुत बुरी थी
maṭaru
مَطَرُ
(the) rain
बारिश
l-mundharīna
ٱلْمُنذَرِينَ
(on) those who were warned
डराए जाने वालों की

Transliteration:

Wa amtarnaa 'alaihimm mataran fasaaa'a matarul munzareen (QS. an-Naml:58)

English Sahih International:

And We rained upon them a rain [of stones], and evil was the rain of those who were warned. (QS. An-Naml, Ayah ५८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और हमने उनपर एक बरसात बरसाई और वह बहुत ही बुरी बरसात था उन लोगों के हक़ में, जिन्हें सचेत किया जा चुका था (अन-नम्ल, आयत ५८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और (फिर तो) हमने उन लोगों पर (पत्थर का) मेंह बरसाया तो जो लोग डराए जा चुके थे उन पर क्या बुरा मेंह बरसा

Azizul-Haqq Al-Umary

और हमने उनपर बहुत अधिक वर्षा कर दी। तो बुरी हो गयी सावधान किये हुए लोगों की वर्षा।