पवित्र कुरान सूरा अन-नम्ल आयत ५७
Qur'an Surah An-Naml Verse 57
अन-नम्ल [२७]: ५७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
فَاَنْجَيْنٰهُ وَاَهْلَهٗٓ اِلَّا امْرَاَتَهٗ قَدَّرْنٰهَا مِنَ الْغٰبِرِيْنَ (النمل : ٢٧)
- fa-anjaynāhu
- فَأَنجَيْنَٰهُ
- So We saved him
- तो निजात दी हमने उसे
- wa-ahlahu
- وَأَهْلَهُۥٓ
- and his family
- और उसके घर वालों को
- illā
- إِلَّا
- except
- सिवाए
- im'ra-atahu
- ٱمْرَأَتَهُۥ
- his wife;
- उसकी बीवी के
- qaddarnāhā
- قَدَّرْنَٰهَا
- We destined her
- मुक़द्दर कर दिया हमने उसे
- mina
- مِنَ
- (to be) of
- पीछे रहने वालों में से
- l-ghābirīna
- ٱلْغَٰبِرِينَ
- those who remained behind
- पीछे रहने वालों में से
Transliteration:
Fa anjainaahu wa ahlahooo illam ra atahoo qaddarnaahaa minal ghaabireen(QS. an-Naml:57)
English Sahih International:
So We saved him and his family, except for his wife; We destined her to be of those who remained behind. (QS. An-Naml, Ayah ५७)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
अन्ततः हमने उसे और उसके घरवालों को बचा लिया सिवाय उसकी स्त्री के। उसके लिए हमने नियत कर दिया था कि वह पीछे रह जानेवालों में से होगी (अन-नम्ल, आयत ५७)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
ग़रज हमने लूत को और उनके ख़ानदान को बचा लिया मगर उनकी बीवी कि हमने उसकी तक़दीर में पीछे रह जाने वालों में लिख दिया था
Azizul-Haqq Al-Umary
तो हमने बचा लिया उसे तथा उसके परिवार को, उसकी पत्नी के सिवा, जिसे हमने नियत कर दिया पीछे रह जाने वालों में।