Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-नम्ल आयत ४४

Qur'an Surah An-Naml Verse 44

अन-नम्ल [२७]: ४४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قِيْلَ لَهَا ادْخُلِى الصَّرْحَۚ فَلَمَّا رَاَتْهُ حَسِبَتْهُ لُجَّةً وَّكَشَفَتْ عَنْ سَاقَيْهَاۗ قَالَ اِنَّهٗ صَرْحٌ مُّمَرَّدٌ مِّنْ قَوَارِيْرَ ەۗ قَالَتْ رَبِّ اِنِّيْ ظَلَمْتُ نَفْسِيْ وَاَسْلَمْتُ مَعَ سُلَيْمٰنَ لِلّٰهِ رَبِّ الْعٰلَمِيْنَ ࣖ (النمل : ٢٧)

qīla
قِيلَ
It was said
कहा गया
lahā
لَهَا
to her
उसे
ud'khulī
ٱدْخُلِى
"Enter
दाख़िल हो जाओ
l-ṣarḥa
ٱلصَّرْحَۖ
the palace"
महल में
falammā
فَلَمَّا
Then when
तो जब
ra-athu
رَأَتْهُ
she saw it
उसने देखा उसे
ḥasibathu
حَسِبَتْهُ
she thought it
वो समझी उसे
lujjatan
لُجَّةً
(was) a pool
गहरा पानी
wakashafat
وَكَشَفَتْ
and she uncovered
और उसने खोल दीं
ʿan
عَن
[on]
पिंडलियाँ अपनी
sāqayhā
سَاقَيْهَاۚ
her shins
पिंडलियाँ अपनी
qāla
قَالَ
He said
उसने कहा
innahu
إِنَّهُۥ
"Indeed it
बेशक वो
ṣarḥun
صَرْحٌ
(is) a palace
महल है
mumarradun
مُّمَرَّدٌ
made smooth
चिकना
min
مِّن
of
(बनाया गया) शीशों से
qawārīra
قَوَارِيرَۗ
glass"
(बनाया गया) शीशों से
qālat
قَالَتْ
She said
वो कहने लगी
rabbi
رَبِّ
"My Lord
ऐ मेरे रब
innī
إِنِّى
indeed I
बेशक मैं
ẓalamtu
ظَلَمْتُ
[I] have wronged
ज़ुल्म किया मैं ने
nafsī
نَفْسِى
myself
अपनी जान पर
wa-aslamtu
وَأَسْلَمْتُ
and I submit
और इस्लाम ले आई मैं
maʿa
مَعَ
with
साथ
sulaymāna
سُلَيْمَٰنَ
Sulaiman
सुलैमान के
lillahi
لِلَّهِ
to Allah
अल्लाह के लिए
rabbi
رَبِّ
(the) Lord
जो रब है
l-ʿālamīna
ٱلْعَٰلَمِينَ
(of) the worlds"
तमाम जहानों का

Transliteration:

Qeela lahad khulis sarha falammaa ra at hu hasibat hu lujjatanw wa khashafat 'an saaqaihaa; qaala innahoo sarhum mumarradum min qawaareer; qaalat Rabbi innee zalamtu nafsee wa aslamtu ma'a Sulaimaana lillaahi Rabbil 'aalameen (QS. an-Naml:44)

English Sahih International:

She was told, "Enter the palace." But when she saw it, she thought it was a body of water and uncovered her shins [to wade through]. He said, "Indeed, it is a palace [whose floor is] made smooth with glass." She said, "My Lord, indeed I have wronged myself, and I submit with Solomon to Allah, Lord of the worlds." (QS. An-Naml, Ayah ४४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उससे कहा गया कि 'महल में प्रवेश करो।' तो जब उसने उसे देखा तो उसने उसको गहरा पानी समझा और उसने अपनी दोनों पिंडलियाँ खोल दी। उसने कहा, 'यह तो शीशे से निर्मित महल है।' बोली, 'ऐ मेरे रब! निश्चय ही मैंने अपने आपपर ज़ुल्म किया। अब मैंने सुलैमान के साथ अपने आपको अल्लाह के समर्पित कर दिया, जो सारे संसार का रब है।' (अन-नम्ल, आयत ४४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

फिर उससे कहा गया कि आप अब महल मे चलिए तो जब उसने महल (में शीशे के फर्श) को देखा तो उसको गहरा पानी समझी (और गुज़रने के लिए इस तरह अपने पाएचे उठा लिए कि) अपनी दोनों पिन्डलियाँ खोल दी सुलेमान ने कहा (तुम डरो नहीं) ये (पानी नहीं है) महल है जो शीशे से मढ़ा हुआ है (उस वक्त तम्बीह हुई और) अर्ज़ की परवरदिगार मैने (आफताब को पूजा कर) यक़ीनन अपने ऊपर ज़ुल्म किया

Azizul-Haqq Al-Umary

उससे कहा गया कि भवन में प्रवेश कर। तो जब उसे देखा, तो उसे कोई जलाशय (हौद) समझी और खोल दीं[1] अपनी दोनों पिंडलियाँ, (सुलैमान ने) कहाः ये शीशे से निर्मित भवन है। उसने कहाः मेरे पालनहार! मैंने अत्याचार किया अपने प्राण[2] पर और (अब) मैं इस्लाम लाई सुलैमान के साथ अल्लाह सर्वलोक के पालनहार के लिए।