Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-नम्ल आयत ४२

Qur'an Surah An-Naml Verse 42

अन-नम्ल [२७]: ४२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَلَمَّا جَاۤءَتْ قِيْلَ اَهٰكَذَا عَرْشُكِۗ قَالَتْ كَاَنَّهٗ هُوَۚ وَاُوْتِيْنَا الْعِلْمَ مِنْ قَبْلِهَا وَكُنَّا مُسْلِمِيْنَ (النمل : ٢٧)

falammā
فَلَمَّا
So when
तो जब
jāat
جَآءَتْ
she came
वो आ गई
qīla
قِيلَ
it was said
कहा गया
ahākadhā
أَهَٰكَذَا
"Is like this
क्या इसी तरह का है
ʿarshuki
عَرْشُكِۖ
your throne?"
तख़्त तेरा
qālat
قَالَتْ
She said
वो बोली
ka-annahu
كَأَنَّهُۥ
"It is like
गोया कि वो
huwa
هُوَۚ
it"
वो ही है
waūtīnā
وَأُوتِينَا
"And we were given
और दिए गए थे हम
l-ʿil'ma
ٱلْعِلْمَ
the knowledge
इल्म
min
مِن
before her
इससे पहले ही
qablihā
قَبْلِهَا
before her
इससे पहले ही
wakunnā
وَكُنَّا
and we have been
और थे हम
mus'limīna
مُسْلِمِينَ
Muslims"
फ़रमाबरदार

Transliteration:

Falammaa jaaa'at qeela ahaakaza 'arshuki qaalat kaanna hoo; wa ooteenal 'ilma min qablihaa wa kunnaa muslimeen (QS. an-Naml:42)

English Sahih International:

So when she arrived, it was said [to her], "Is your throne like this?" She said, "[It is] as though it was it." [Solomon said], "And we were given knowledge before her, and we have been Muslims [in submission to Allah]. (QS. An-Naml, Ayah ४२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जब वह आई तो कहा गया, 'क्या तुम्हारा सिंहासन ऐसा ही है?' उसने कहा, 'यह तो जैसे वही है, और हमें तो इससे पहले ही ज्ञान प्राप्त हो चुका था; और हम आज्ञाकारी हो गए थे।' (अन-नम्ल, आयत ४२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(चुनान्चे ऐसा ही किया गया) फिर जब बिलक़ीस (सुलेमान के पास) आयी तो पूछा गया कि तुम्हारा तख्त भी ऐसा ही है वह बोली गोया ये वही है (फिर कहने लगी) हमको तो उससे पहले ही (आपकी नुबूवत) मालूम हो गयी थी और हम तो आपके फ़रमाबरदार थे ही

Azizul-Haqq Al-Umary

तो जब वह आई, तो कहा गयाः क्या ऐसा ही तेरा सिंहासन है? उसने कहाः वह तो मानो वही है और हम तो जान गये थे इससे पहले ही और आज्ञाकारी हो गये थे।