Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-नम्ल आयत ३३

Qur'an Surah An-Naml Verse 33

अन-नम्ल [२७]: ३३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالُوْا نَحْنُ اُولُوْا قُوَّةٍ وَّاُولُوْا بَأْسٍ شَدِيْدٍ ەۙ وَّالْاَمْرُ اِلَيْكِ فَانْظُرِيْ مَاذَا تَأْمُرِيْنَ (النمل : ٢٧)

qālū
قَالُوا۟
They said
उन्होंने कहा
naḥnu
نَحْنُ
"We
हम
ulū
أُو۟لُوا۟
(are) possessors
क़ुव्वत वाले हैं
quwwatin
قُوَّةٍ
(of) strength
क़ुव्वत वाले हैं
wa-ulū
وَأُو۟لُوا۟
and possessors
और जंगजू हैं
basin
بَأْسٍ
(of) might
और जंगजू हैं
shadīdin
شَدِيدٍ
great
सख़्त
wal-amru
وَٱلْأَمْرُ
and the command
और फ़ैसला
ilayki
إِلَيْكِ
(is) up to you
तुम्हारी तरफ़ है
fa-unẓurī
فَٱنظُرِى
so look
तो देखलो / ग़ौर कर लो
mādhā
مَاذَا
what
क्या
tamurīna
تَأْمُرِينَ
you will command"
तुम हुक्म देती हो

Transliteration:

Qaaloo nahnu uloo quwwatinw wa uloo baasin shadeed; wal amru ilaiki fanzuree maazaa taamureen (QS. an-Naml:33)

English Sahih International:

They said, "We are men of strength and of great military might, but the command is yours, so see what you will command." (QS. An-Naml, Ayah ३३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उन्होंने कहा, 'हम शक्तिशाली है और हमें बड़ी युद्ध-क्षमता प्राप्त है। आगे मामले का अधिकार आपको है, अतः आप देख लें कि आपको क्या आदेश देना है।' (अन-नम्ल, आयत ३३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

उन लोगों ने अर्ज़ की हम बड़े ज़ोरावर बडे लड़ने वाले हैं और (आइन्दा) हर अम्र का आप को एख्तियार है तो जो हुक्म दे आप (खुद अच्छी) तरह इसके अन्जाम पर ग़ौर कर ले

Azizul-Haqq Al-Umary

सबने उत्तर दिया कि हम शक्तिशाली तथा बड़े याध्दा हैं, आप स्वयं देख लें कि आपको क्या आदेश देना है।