Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-नम्ल आयत ३१

Qur'an Surah An-Naml Verse 31

अन-नम्ल [२७]: ३१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اَلَّا تَعْلُوْا عَلَيَّ وَأْتُوْنِيْ مُسْلِمِيْنَ ࣖ (النمل : ٢٧)

allā
أَلَّا
That not
कि ना
taʿlū
تَعْلُوا۟
exalt yourselves
तुम सरकशी करो
ʿalayya
عَلَىَّ
against me
मुझ पर
watūnī
وَأْتُونِى
but come to me
और आ जाओ मेरे पास
mus'limīna
مُسْلِمِينَ
(in) submission'"
फ़रमाबरदार बन कर

Transliteration:

Allaa ta'loo 'alaiya waa toonee muslimeen (QS. an-Naml:31)

English Sahih International:

Be not haughty with me but come to me in submission [as Muslims].'" (QS. An-Naml, Ayah ३१)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

यह कि मेरे मुक़ाबले में सरकशी न करो और आज्ञाकारी बनकर मेरे पास आओ।' (अन-नम्ल, आयत ३१)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(और मज़मून) यह है कि मुझ से सरकशी न करो और मेरे सामने फरमाबरदार बन कर हाज़िर हो

Azizul-Haqq Al-Umary

(उसमें लिखा है) कि तुम मुझपर अभिमान न करो तथा आ जाओ मेरे पास, आज्ञाकारी होकर।