Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-नम्ल आयत २८

Qur'an Surah An-Naml Verse 28

अन-नम्ल [२७]: २८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِذْهَبْ بِّكِتٰبِيْ هٰذَا فَاَلْقِهْ اِلَيْهِمْ ثُمَّ تَوَلَّ عَنْهُمْ فَانْظُرْ مَاذَا يَرْجِعُوْنَ (النمل : ٢٧)

idh'hab
ٱذْهَب
Go
ले जाओ
bikitābī
بِّكِتَٰبِى
with my letter
ख़त मेरा
hādhā
هَٰذَا
this
ये
fa-alqih
فَأَلْقِهْ
and deliver it
फिर डाल दो उसे
ilayhim
إِلَيْهِمْ
to them
तरफ़ उनके
thumma
ثُمَّ
Then
फिर
tawalla
تَوَلَّ
turn away
हट जाओ
ʿanhum
عَنْهُمْ
from them
उनसे
fa-unẓur
فَٱنظُرْ
and see
फिर देखो
mādhā
مَاذَا
what
क्या कुछ
yarjiʿūna
يَرْجِعُونَ
they return"
वो जवाब देते हैं

Transliteration:

Izhab bikitaabee haaza fa alqih ilaihim summma tawalla 'anhum fanzur maazaa yarji'oon (QS. an-Naml:28)

English Sahih International:

Take this letter of mine and deliver it to them. Then leave them and see what [answer] they will return." (QS. An-Naml, Ayah २८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

मेरा यह पत्र लेकर जा, और इसे उन लोगों की ओर डाल दे। फिर उनके पास से अलग हटकर देख कि वे क्या प्रतिक्रिया व्यक्त करते है।' (अन-नम्ल, आयत २८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(अच्छा) हमारा ये ख़त लेकर जा और उसको उन लोगों के सामने डाल दे फिर उन के पास से जाना फिर देखते रहना कि वह लोग अख़िर क्या जवाब देते हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

जाओ, ये मेरा पत्र लेकर और इसे डाल दो उनकी ओर, फिर वापस आ जाओ उनके पास से, फिर देखो कि वे क्या उत्तर देते हैं?