Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-नम्ल आयत १९

Qur'an Surah An-Naml Verse 19

अन-नम्ल [२७]: १९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَتَبَسَّمَ ضَاحِكًا مِّنْ قَوْلِهَا وَقَالَ رَبِّ اَوْزِعْنِيْٓ اَنْ اَشْكُرَ نِعْمَتَكَ الَّتِيْٓ اَنْعَمْتَ عَلَيَّ وَعَلٰى وَالِدَيَّ وَاَنْ اَعْمَلَ صَالِحًا تَرْضٰىهُ وَاَدْخِلْنِيْ بِرَحْمَتِكَ فِيْ عِبَادِكَ الصّٰلِحِيْنَ (النمل : ٢٧)

fatabassama
فَتَبَسَّمَ
So he smiled -
तो वो मुस्करा दिया
ḍāḥikan
ضَاحِكًا
laughing
हँसते हुए
min
مِّن
at
उसकी बात से
qawlihā
قَوْلِهَا
her speech
उसकी बात से
waqāla
وَقَالَ
and said
और उसने कहा
rabbi
رَبِّ
"My Lord!
ऐ मेरे रब
awziʿ'nī
أَوْزِعْنِىٓ
Grant me (the) power
तौफ़ीक़ दे मुझे
an
أَنْ
that
कि
ashkura
أَشْكُرَ
I may thank You
मैं शुक्र अदा करूँ
niʿ'mataka
نِعْمَتَكَ
(for) Your Favor
तेरी नेअमत का
allatī
ٱلَّتِىٓ
which
वो जो
anʿamta
أَنْعَمْتَ
You have bestowed
इनआम की तू ने
ʿalayya
عَلَىَّ
on me
मुझ पर
waʿalā
وَعَلَىٰ
and on
और ऊपर
wālidayya
وَٰلِدَىَّ
my parents
मेरे वालिदैन के
wa-an
وَأَنْ
and that
और ये कि
aʿmala
أَعْمَلَ
I may do
मैं अमल करूँ
ṣāliḥan
صَٰلِحًا
righteous (deeds)
नेक
tarḍāhu
تَرْضَىٰهُ
that will please You
तू राज़ी हो जाए जिससे
wa-adkhil'nī
وَأَدْخِلْنِى
And admit me
और दाख़िल कर मुझे
biraḥmatika
بِرَحْمَتِكَ
by Your Mercy
साथ अपनी रहमत के
فِى
among
अपने बन्दों में
ʿibādika
عِبَادِكَ
Your slaves
अपने बन्दों में
l-ṣāliḥīna
ٱلصَّٰلِحِينَ
righteous"
जो नेक हैं

Transliteration:

Fatabassama daahikam min qawlihaa wa qaala Rabbi awzi'nee an ashkura ni'mata kal lateee an'amta 'alaiya wa 'alaa waalidaiya wa an a'mala saalihan tardaahu wa adkhilnee birahmatika fee 'ibaadikas saaliheen (QS. an-Naml:19)

English Sahih International:

So [Solomon] smiled, amused at her speech, and said, "My Lord, enable me to be grateful for Your favor which You have bestowed upon me and upon my parents and to do righteousness of which You approve. And admit me by Your mercy into [the ranks of] Your righteous servants." (QS. An-Naml, Ayah १९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

तो वह उसकी बात पर प्रसन्न होकर मुस्कराया और कहा, 'मेरे रब! मुझे संभाले रख कि मैं तेरी उस कृपा पर कृतज्ञता दिखाता रहूँ जो तूने मुझपर और मेरे माँ-बाप पर की है। और यह कि अच्छा कर्म करूँ जो तुझे पसन्द आए और अपनी दयालुता से मुझे अपने अच्छे बन्दों में दाखिल कर।' (अन-नम्ल, आयत १९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

तो सुलेमान इस बात से मुस्कुरा के हँस पड़ें और अर्ज क़ी परवरदिगार मुझे तौफीक़ अता फरमा कि जैसी जैसी नेअमतें तूने मुझ पर और मेरे वालदैन पर नाज़िल फरमाई हैं मै (उनका) शुक्रिया अदा करुँ और मैं ऐसे नेक काम करुँ जिसे तू पसन्द फरमाए और तू अपनी ख़ास मेहरबानी से मुझे (अपने) नेकोकार बन्दों में दाखिल कर

Azizul-Haqq Al-Umary

तो वह (सुलैमान) मुस्कुराकर हँस पड़ा उसकी बात पर और कहाः हे मेरे पालनहार! मुझे क्षमता प्रदानकर कि मैं कृतज्ञ रहूँ तेरे उस पुरस्कार का, जो पुरस्कार तूने मुझपर तथा मेरे माता-पिता पर किया है तथा ये कि मैं सदाचार करता रहूँ, जिससे तू प्रसन्न रहे और मुझे प्रवेश दे अपनी दया से, अपने सदाचारी भक्तों में।