Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-नम्ल आयत १८

Qur'an Surah An-Naml Verse 18

अन-नम्ल [२७]: १८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

حَتّٰىٓ اِذَآ اَتَوْا عَلٰى وَادِ النَّمْلِۙ قَالَتْ نَمْلَةٌ يّٰٓاَيُّهَا النَّمْلُ ادْخُلُوْا مَسٰكِنَكُمْۚ لَا يَحْطِمَنَّكُمْ سُلَيْمٰنُ وَجُنُوْدُهٗۙ وَهُمْ لَا يَشْعُرُوْنَ (النمل : ٢٧)

ḥattā
حَتَّىٰٓ
Until
यहाँ तक कि
idhā
إِذَآ
when
जब
ataw
أَتَوْا۟
they came
वो आए
ʿalā
عَلَىٰ
to
वादी पर
wādi
وَادِ
(the) valley
वादी पर
l-namli
ٱلنَّمْلِ
(of) the ants
चींटीयों की
qālat
قَالَتْ
said
कहने लगी
namlatun
نَمْلَةٌ
an ant
एक चींटी
yāayyuhā
يَٰٓأَيُّهَا
"O
l-namlu
ٱلنَّمْلُ
ants!
चींटियों
ud'khulū
ٱدْخُلُوا۟
Enter
दाख़िल हो जाओ
masākinakum
مَسَٰكِنَكُمْ
your dwellings
अपने घरों में
لَا
lest not crush you
ना कुचल डालें तुम्हें
yaḥṭimannakum
يَحْطِمَنَّكُمْ
lest not crush you
ना कुचल डालें तुम्हें
sulaymānu
سُلَيْمَٰنُ
Sulaiman
सुलैमान
wajunūduhu
وَجُنُودُهُۥ
and his hosts
और लश्कर उसके
wahum
وَهُمْ
while they
और वो
لَا
(do) not perceive"
वो शऊर ना रखते हों
yashʿurūna
يَشْعُرُونَ
(do) not perceive"
वो शऊर ना रखते हों

Transliteration:

hattaaa izaaa ataw 'alaa waadin namli qaalat namlatuny yaaa aiyuhan namlud khuloo masaakinakum laa yahtimannakum Sulaimaanu wa junooduhoo wa hum laa yash'uroon (QS. an-Naml:18)

English Sahih International:

Until, when they came upon the valley of the ants, an ant said, "O ants, enter your dwellings that you not be crushed by Solomon and his soldiers while they perceive not." (QS. An-Naml, Ayah १८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

यहाँ तक कि जब वे चींटियों की घाटी में पहुँचे तो एक चींटी ने कहा, 'ऐ चींटियों! अपने घरों में प्रवेश कर जाओ। कहीं सुलैमान और उसकी सेनाएँ तुम्हें कुचल न डालें और उन्हें एहसास भी न हो।' (अन-नम्ल, आयत १८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

तो वह सबके सब (मसल मसल) खडे क़िए जाते थे (ग़रज़ इस तरह लशकर चलता) यहाँ तक कि जब (एक दिन) चीटीयों के मैदान में आ निकले तो एक चीटीं बोली ऐ चीटीयों अपने अपने बिल में घुस जाओ- ऐसा न हो कि सुलेमान और उनका लश्कर तुम्हे रौन्द डाले और उन्हें उसकी ख़बर भी न हो

Azizul-Haqq Al-Umary

यहाँ तक कि वे (एक बार) जब पहुँचे च्युंटियों की घाटी पर, तो एक च्युंटी ने कहाः हे च्युटियो! प्रवेश कर जाओ अपने घरों में, ऐसा न हो कि तुम्हें कुचल दे सुलैमान तथा उसकी सेनायें और उन्हें ज्ञान न हो।