Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-नम्ल आयत १६

Qur'an Surah An-Naml Verse 16

अन-नम्ल [२७]: १६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَوَرِثَ سُلَيْمٰنُ دَاوٗدَ وَقَالَ يٰٓاَيُّهَا النَّاسُ عُلِّمْنَا مَنْطِقَ الطَّيْرِ وَاُوْتِيْنَا مِنْ كُلِّ شَيْءٍۗ اِنَّ هٰذَا لَهُوَ الْفَضْلُ الْمُبِيْنُ (النمل : ٢٧)

wawaritha
وَوَرِثَ
And inherited
और वारिस हुआ
sulaymānu
سُلَيْمَٰنُ
Sulaiman
सुलैमान
dāwūda
دَاوُۥدَۖ
Dawood
दाऊद का
waqāla
وَقَالَ
And he said
और उसने कहा
yāayyuhā
يَٰٓأَيُّهَا
"O
l-nāsu
ٱلنَّاسُ
people!
लोगो
ʿullim'nā
عُلِّمْنَا
We have been taught
सिखाए गए हम
manṭiqa
مَنطِقَ
(the) language
बोली
l-ṭayri
ٱلطَّيْرِ
(of) the birds
परिन्दों की
waūtīnā
وَأُوتِينَا
and we have been given
और दिए गए हम
min
مِن
from
हर
kulli
كُلِّ
every
हर
shayin
شَىْءٍۖ
thing
चीज़ (ज़रूरत की)
inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
hādhā
هَٰذَا
this
ये
lahuwa
لَهُوَ
surely it
अलबत्ता वो
l-faḍlu
ٱلْفَضْلُ
(is) the favor
फ़ज़ल है
l-mubīnu
ٱلْمُبِينُ
evident"
वाज़ेह

Transliteration:

Wa warisa Sulaimaanu Daawooda wa qaala yaaa aiyuhan naasu 'ullimnaa mantiqat tairi wa ooteenaa min kulli shai'in inna haazaa lahuwal fadlul mubeen (QS. an-Naml:16)

English Sahih International:

And Solomon inherited David. He said, "O people, we have been taught the language of birds, and we have been given from all things. Indeed, this is evident bounty." (QS. An-Naml, Ayah १६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

दाऊद का उत्तराधिकारी सुलैमान हुआ औऱ उसने कहा, 'ऐ लोगों! हमें पक्षियों की बोली सिखाई गई है और हमें हर चीज़ दी गई है। निस्संदेह वह स्पष्ट बड़ाई है।' (अन-नम्ल, आयत १६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और (इल्म हिकमत जाएदाद (मनकूला) गैर मनकूला सब में) सुलेमान दाऊद के वारिस हुए और कहा कि लोग हम को (ख़ुदा के फज़ल से) परिन्दों की बोली भी सिखायी गयी है और हमें (दुनिया की) हर चीज़ अता की गयी है इसमें शक नहीं कि ये यक़ीनी (ख़ुदा का) सरीही फज़ल व करम है

Azizul-Haqq Al-Umary

और उत्तराधिकारी हुआ सुलैमान दावूद का तथा उसने कहाः हे लोगो! हमें सिखाई गयी है पक्षियों की बोली तथा हमें प्रदान की गयी है, सब चीज़ से कुछ। वास्तव में, ये प्रत्यक्ष अनुग्रह है।