Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अस-शुआरा आयत ९२

Qur'an Surah Ash-Shu'ara Verse 92

अस-शुआरा [२६]: ९२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَقِيْلَ لَهُمْ اَيْنَ مَا كُنْتُمْ تَعْبُدُوْنَ ۙ (الشعراء : ٢٦)

waqīla
وَقِيلَ
And it will be said
और कहा जाएगा
lahum
لَهُمْ
to them
उन्हें
ayna
أَيْنَ
"Where
कहाँ हैं जिनकी
مَا
(is) that
कहाँ हैं जिनकी
kuntum
كُنتُمْ
you used
थे तुम
taʿbudūna
تَعْبُدُونَ
(to) worship
तुम इबादत करते

Transliteration:

Wa qeela lahum aina maa kuntum ta'budoon (QS. aš-Šuʿarāʾ:92)

English Sahih International:

And it will be said to them, "Where are those you used to worship (QS. Ash-Shu'ara, Ayah ९२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और उनसे कहा जाएगा, 'कहाँ है वे जिन्हें तुम अल्लाह को छोड़कर पूजते रहे हो? (अस-शुआरा, आयत ९२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और उन लोगों (अहले जहन्नुम) से पूछा जाएगा कि ख़ुदा को छोड़कर जिनकी तुम परसतिश करते थे (आज) वह कहाँ हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा कहा जायेगाः कहाँ हैं वे, जिन्हें तुम पूज रहे थे?