Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अस-शुआरा आयत ८६

Qur'an Surah Ash-Shu'ara Verse 86

अस-शुआरा [२६]: ८६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاغْفِرْ لِاَبِيْٓ اِنَّهٗ كَانَ مِنَ الضَّاۤلِّيْنَ ۙ (الشعراء : ٢٦)

wa-igh'fir
وَٱغْفِرْ
And forgive
और बख़्श दे
li-abī
لِأَبِىٓ
my father
मेरे बाप को
innahu
إِنَّهُۥ
Indeed he
बेशक वो
kāna
كَانَ
is
है वो
mina
مِنَ
of
गुमराहों में से
l-ḍālīna
ٱلضَّآلِّينَ
those astray
गुमराहों में से

Transliteration:

Waghfir li abeee innahoo kaana mind daalleen (QS. aš-Šuʿarāʾ:86)

English Sahih International:

And forgive my father. Indeed, he has been of those astray. (QS. Ash-Shu'ara, Ayah ८६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और मेरे बाप को क्षमा कर दे। निश्चय ही वह पथभ्रष्ट लोगों में से है (अस-शुआरा, आयत ८६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और मेरे (मुँह बोले) बाप (चचा आज़र) को बख्श दे क्योंकि वह गुमराहों में से है

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा मेरे बाप को क्षमा कर दे,[1] वास्तव में, वह कुपथों में से है।