Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अस-शुआरा आयत ७१

Qur'an Surah Ash-Shu'ara Verse 71

अस-शुआरा [२६]: ७१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالُوْا نَعْبُدُ اَصْنَامًا فَنَظَلُّ لَهَا عٰكِفِيْنَ (الشعراء : ٢٦)

qālū
قَالُوا۟
They said
उन्होंने कहा
naʿbudu
نَعْبُدُ
"We worship
हम इबादत करते हैं
aṣnāman
أَصْنَامًا
idols
बुतों की
fanaẓallu
فَنَظَلُّ
so we will remain
तो हम हमेशा रहेंगे
lahā
لَهَا
to them
उनके लिए
ʿākifīna
عَٰكِفِينَ
devoted"
जम कर बैठने वाले

Transliteration:

Qaaloo na'budu asnaaman fanazallu lahaa 'aakifeen (QS. aš-Šuʿarāʾ:71)

English Sahih International:

They said, "We worship idols and remain to them devoted." (QS. Ash-Shu'ara, Ayah ७१)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उन्होंने कहा, 'हम बुतों की पूजा करते है, हम तो उन्हीं की सेवा में लगे रहेंगे।' (अस-शुआरा, आयत ७१)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

कि तुम लोग किसकी इबादत करते हो तो वह बोले हम बुतों की इबादत करते हैं और उन्हीं के मुजाविर बन जाते हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

उन्होंने कहाः हम मूर्तियों की पूजा कर रहे हैं और उन्हीं की सेवा में लगे रहते हैं।