Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अस-शुआरा आयत ६८

Qur'an Surah Ash-Shu'ara Verse 68

अस-शुआरा [२६]: ६८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاِنَّ رَبَّكَ لَهُوَ الْعَزِيْزُ الرَّحِيْمُ ࣖ (الشعراء : ٢٦)

wa-inna
وَإِنَّ
And indeed
और बेशक
rabbaka
رَبَّكَ
your Lord
रब आपका
lahuwa
لَهُوَ
surely He
अलबत्ता वो ही है
l-ʿazīzu
ٱلْعَزِيزُ
(is) the All-Mighty
बहुत ज़बरदस्त
l-raḥīmu
ٱلرَّحِيمُ
the Most Merciful
निहायत रहम करन वाला

Transliteration:

Wa inna Rabbaka la Huwal 'Azeezur Raheem (QS. aš-Šuʿarāʾ:68)

English Sahih International:

And indeed, your Lord – He is the Exalted in Might, the Merciful. (QS. Ash-Shu'ara, Ayah ६८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और निश्चय ही तुम्हारा रब ही है जो बड़ा प्रभुत्वशाली, अत्यन्त दयावान है (अस-शुआरा, आयत ६८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और इसमें तो शक ही न था कि तुम्हारा परवरदिगार यक़ीनन (सब पर) ग़ालिब और बड़ा मेहरबान है

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा वास्तव में, आपका पालनहार निश्चय अत्यंत प्रभुत्वशाली, दयावान् है।