Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अस-शुआरा आयत ६२

Qur'an Surah Ash-Shu'ara Verse 62

अस-शुआरा [२६]: ६२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالَ كَلَّاۗ اِنَّ مَعِيَ رَبِّيْ سَيَهْدِيْنِ (الشعراء : ٢٦)

qāla
قَالَ
He said
उसने कहा
kallā
كَلَّآۖ
"Nay
हरगिज़ नहीं
inna
إِنَّ
indeed
बेशक
maʿiya
مَعِىَ
with me
मेरे साथ
rabbī
رَبِّى
(is) my Lord
मेरा रब है
sayahdīni
سَيَهْدِينِ
He will guide me"
वो ज़रूर रहनुमाई करेगा मेरी

Transliteration:

Qaala kallaaa inna ma'iya Rabbee sa yahdeen (QS. aš-Šuʿarāʾ:62)

English Sahih International:

[Moses] said, "No! Indeed, with me is my Lord; He will guide me." (QS. Ash-Shu'ara, Ayah ६२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उसने कहा, 'कदापि नहीं, मेरे साथ मेरा रब है। वह अवश्य मेरा मार्गदर्शन करेगा।' (अस-शुआरा, आयत ६२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

कि अब तो पकड़े गए मूसा ने कहा हरगिज़ नहीं क्योंकि मेरे साथ मेरा परवरदिगार है

Azizul-Haqq Al-Umary

(मूसा ने) कहाः कदापि नहीं, निश्चय मेरे साथ मेरा पालनहार है।