Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अस-शुआरा आयत ५२

Qur'an Surah Ash-Shu'ara Verse 52

अस-शुआरा [२६]: ५२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

۞ وَاَوْحَيْنَآ اِلٰى مُوْسٰٓى اَنْ اَسْرِ بِعِبَادِيْٓ اِنَّكُمْ مُّتَّبَعُوْنَ (الشعراء : ٢٦)

wa-awḥaynā
وَأَوْحَيْنَآ
And We inspired
और वही की हमने
ilā
إِلَىٰ
to
तरफ़ मूसा के
mūsā
مُوسَىٰٓ
Musa
तरफ़ मूसा के
an
أَنْ
[that]
ये कि
asri
أَسْرِ
"Travel by night
रात को ले चल
biʿibādī
بِعِبَادِىٓ
with My slaves
मेरे बन्दों को
innakum
إِنَّكُم
indeed you
बेशक तुम
muttabaʿūna
مُّتَّبَعُونَ
(will be) followed"
पीछा किए जाने वाले हो

Transliteration:

Wa awhainaaa ilaa Moosaaa an asri bi'ibaadeee innakum muttaba'oon (QS. aš-Šuʿarāʾ:52)

English Sahih International:

And We inspired to Moses, "Travel by night with My servants; indeed, you will be pursued." (QS. Ash-Shu'ara, Ayah ५२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

हमने मूसा की ओर प्रकाशना की, 'मेरे बन्दों को लेकर रातों-रात निकल जा। निश्चय ही तुम्हारा पीछा किया जाएगा।' (अस-शुआरा, आयत ५२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और हमने मूसा के पास वही भेजी कि तुम मेरे बन्दों को लेकर रातों रात निकल जाओ क्योंकि तुम्हारा पीछा किया जाएगा

Azizul-Haqq Al-Umary

और हमने मूसा की ओर वह़्यी की कि रातों-रात निकल जा मेरे भक्तों को लेकर, तुम सबका पीछा किया जायेगा।