Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अस-शुआरा आयत ४२

Qur'an Surah Ash-Shu'ara Verse 42

अस-शुआरा [२६]: ४२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالَ نَعَمْ وَاِنَّكُمْ اِذًا لَّمِنَ الْمُقَرَّبِيْنَ (الشعراء : ٢٦)

qāla
قَالَ
He said
उसने कहा
naʿam
نَعَمْ
"Yes
हाँ
wa-innakum
وَإِنَّكُمْ
and indeed you
और बेशक तुम
idhan
إِذًا
then
तब
lamina
لَّمِنَ
surely (will be) of
अलबत्ता मुक़र्रबीन में से होगे
l-muqarabīna
ٱلْمُقَرَّبِينَ
the ones who are brought near"
अलबत्ता मुक़र्रबीन में से होगे

Transliteration:

Qaala na'am wa innakum izal laminal muqarrabeen (QS. aš-Šuʿarāʾ:42)

English Sahih International:

He said, "Yes, and indeed, you will then be of those near [to me]." (QS. Ash-Shu'ara, Ayah ४२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उसने कहा, 'हाँ, और निश्चित ही तुम तो उस समय निकटतम लोगों में से हो जाओगे।' (अस-शुआरा, आयत ४२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

फिरऔन ने कहा हा (ज़रुर मिलेगा) और (इनाम क्या चीज़ है) तुम उस वक्त (मेरे) मुकररेबीन (बारगाह) से हो गए

Azizul-Haqq Al-Umary

उसने कहाः हाँ! और तुम उस समय (मेरे) समीपवर्तियों में हो जाओगे।