Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अस-शुआरा आयत ३६

Qur'an Surah Ash-Shu'ara Verse 36

अस-शुआरा [२६]: ३६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالُوْٓا اَرْجِهْ وَاَخَاهُ وَابْعَثْ فِى الْمَدَاۤىِٕنِ حٰشِرِيْنَ ۙ (الشعراء : ٢٦)

qālū
قَالُوٓا۟
They said
उन्होंने कहा
arjih
أَرْجِهْ
"Post pone him
मोहलत दो उसे
wa-akhāhu
وَأَخَاهُ
and his brother
और उसके भाई को
wa-ib'ʿath
وَٱبْعَثْ
and send
और भेज दो
فِى
in
शहरों में
l-madāini
ٱلْمَدَآئِنِ
the cities
शहरों में
ḥāshirīna
حَٰشِرِينَ
gatherers -
इकट्ठा करने वाले

Transliteration:

Qaalooo arjih wa akhaahu wab'as filmadaaa'ini haashireen (QS. aš-Šuʿarāʾ:36)

English Sahih International:

They said, "Postpone [the matter of] him and his brother and send among the cities gatherers (QS. Ash-Shu'ara, Ayah ३६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उन्होंने कहा, 'इसे और इसके भाई को अभी टाले रखिए, और एकत्र करनेवालों को नगरों में भेज दीजिए (अस-शुआरा, आयत ३६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

दरबारियों ने कहा अभी इसको और इसके भाई को (चन्द) मोहलत दीजिए

Azizul-Haqq Al-Umary

सबने कहाः अवसर (समय) दो मूसा और उसके भाई (के विषय) को और भेज दो नगरों में एकत्र करने वालों को।