Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अस-शुआरा आयत २९

Qur'an Surah Ash-Shu'ara Verse 29

अस-शुआरा [२६]: २९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالَ لَىِٕنِ اتَّخَذْتَ اِلٰهًا غَيْرِيْ لَاَجْعَلَنَّكَ مِنَ الْمَسْجُوْنِيْنَ (الشعراء : ٢٦)

qāla
قَالَ
He said
कहा
la-ini
لَئِنِ
"If
अलबत्ता अगर
ittakhadhta
ٱتَّخَذْتَ
you take
बनाया तू ने
ilāhan
إِلَٰهًا
a god
कोई इलाह
ghayrī
غَيْرِى
other than me
मेरे सिवा
la-ajʿalannaka
لَأَجْعَلَنَّكَ
I will surely make you
अलबत्ता मैं ज़रूर कर दूँगा तुझे
mina
مِنَ
among
क़ैदियों में से
l-masjūnīna
ٱلْمَسْجُونِينَ
those imprisoned"
क़ैदियों में से

Transliteration:

Qaala la'init takhazta ilaahan ghairee la aj'alannaka minal masjooneen (QS. aš-Šuʿarāʾ:29)

English Sahih International:

[Pharaoh] said, "If you take a god other than me, I will surely place you among those imprisoned." (QS. Ash-Shu'ara, Ayah २९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

बोला, 'यदि तूने मेरे सिवा किसी और को पूज्य एवं प्रभु बनाया, तो मैं तुझे बन्दी बनाकर रहूँगा।' (अस-शुआरा, आयत २९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

फिरऔन ने कहा अगर तुम मेरे सिवा किसी और को (अपना) ख़ुदा बनाया है तो मै ज़रुर तुम्हे कैदी बनाऊँगा

Azizul-Haqq Al-Umary

(फ़िरऔन ने) कहाः यदि तूने कोई पूज्य बना लिया मेरे अतिरिक्त, तो तुझे बंदियों में कर दूँगा।